Home Omg Youths Was Get Only 24 Marks In 12th Paper Yet Cracked Upsc This Tweet Is Inspiring People

12वीं के पेपर में आए थे सिर्फ 24 नंबर, फिर भी पास की यूपीएससी की परीक्षा, लोगों के लिए प्रेरणा बना ये आईएएस

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 07 Mar 2022 02:45 PM IST
विज्ञापन
12वीं के पेपर में आए थे सिर्फ 24 नंबर, फिर भी पास की यूपीएससी की परीक्षा
12वीं के पेपर में आए थे सिर्फ 24 नंबर, फिर भी पास की यूपीएससी की परीक्षा - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

कहा जाता है कुछ कर गुजरने के लिए मार्क्स की जरूरत नहीं होती। अगर आपके अंदर मेहनत करने की ताकत और हार न मानने का जज्बा है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। कई बार लोग कहते हैं कि अगर पढ़ाई के मामले में बच्चे स्कूल से मजबूत नहीं रहते हैं, तो आगे चलकर उनका भविष्य प्रभावित होता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। कई लोग इस धारणा को गलत साबित भी करके दिखाते हैं और समाज में लोगों के लिए एक प्रेरणा बनते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक आईएएस अधिकारी की पोस्ट वायरल हो रही है।

दरअसल, हाल ही में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पोस्ट में एक किताब के पन्ने को ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, किताब आईएएस जितिन यादव ने लिखी है। इस किताब को सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

दरअसल, कमाल की बात ये है कि आईएएस अवनीश शरण ने बोर्ड एग्जाम (हाईस्कूल) में महज 44% अंक हासिल किए थे जबकि आईएएस नितिन सांगवान को 12वीं के बोर्ड एग्जाम में केमेस्ट्री के पेपर में मात्र 24 नंबर ही मिले थे। लेकिन इन्होंने कभी भी कुछ कर गुजरने के जज्बे को नहीं छोड़ा और आगे चलकर ये आईएएस अधिकारी बने। 

इस बारे में खुद आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में किताब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, एक युवा आईएएस अधिकारी द्वारा लिखित एक रोचक और ज्ञानवर्धक पुस्तक। जितिन एक आईएएस अधिकारी हैं, जो हमेशा सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन और प्रेरित करते हैं। मुझे विश्वास है कि ये पुस्तक उम्मीदवारों विशेष रूप से शुरुआती लोगों की मदद करेगी। गुड जॉब जितिन।' 

साथ ही किताब का 'एवरेज स्टूडेंट' टाइटल वाला एक पेज भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि अवनीश शरण को हाईस्कूल में 44% अंक मिले थे। वहीं दूसरे आईएएस नितिन सांगवान को 12वीं के बोर्ड एग्जाम में केमेस्ट्री के पेपर में केवल 24 नंबर मिले थे। 

बड़ी बात ये है कि एग्जाम में कम नंबर पाने वाले ये दोनों छात्र मेहनत और लगन से आईएएस बनने का सपना पूरा करने में कामयाब हुए। ट्विटर पर उनकी पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इसपर कुछ लोगों ने कहा ' ये कहानी UPSC की तैयारी करने वालों को प्रेरणा देगी'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree