Home Omg Zambia Kbn Tv News Anchor Demand His Salary On Live Tv Show Video Goes Viral

लाइव शो में न्यूज एंकर चैनल वालों से मांगने लगा सैलरी, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 26 Jun 2021 12:08 PM IST
विज्ञापन
लाइव शो में न्यूज एंकर चैनल वालों से मांगने लगा सैलरी
लाइव शो में न्यूज एंकर चैनल वालों से मांगने लगा सैलरी - फोटो : Facebook/Kalimina_Kabinda
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अनोखा वायरल होता रहता है, जो देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरता है। कई बार न्यूज चैनलों में लाइव शो के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से ट्रेंड करते हैं। कभी कोई शो समय से पहले ही लाइव आ जाता है, जिसमें एंकर और साथी गेस्ट मेकअप करते हुए दिख जाते हैं, तो कभी किसी पत्रकार के साथ कोई मजाकिया हरकत हो जाती है। आपको न्यूज चैनलों के ऐसे ना जाने कितने ऊप्स मूमेंट मिल जाएंगे। इसी सिलसिले में इन दिनों जॉम्बिया के न्यूज चैनल का एक लाइव शो इंटरनेट पर खूब तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केबीएन न्यूज चैनल के लाइव शो के दौरान एक एंकर कंपनी से अपनी सैलरी मांगने लगता है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इसे देखने के बाद लोग न्यूज एंकर के समर्थन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो जॉम्बिया का है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक एंकर समाचार बुलेटिन को पढ़ रहा होता है। इसके कुछ देर बाद अचानक ही वह न्यूज ना पढ़कर कंपनी से अपनी सैलरी मांगने लगता है। इस दौरान एंकर कहता है - "मेरे और साथी सहयोगियों को चैनल ने अब तक सैलरी नहीं दी है। खबरों से दूर, हम भी एक इंसान हैं।
आगे वह कहता है -  "हमें भी जिंदगी चलाने के लिए पैसा चाहिए होता है। केबीएन न्यूज चैनल हमें हमारी सैलरी नहीं दे रहा है।" इस एंकर का नाम कबिंदा कलीमिना है और ये केबीएन चैनल में बतौर न्यूज एंकर काम करता है। आपको बता दें एंकर ने जैसे ही लाइव शो के दौरान अपनी और अपने बाकी साथियों की सैलरी से जुड़ी बातें कहने की शुरुआत की उसके फौरन बाद चैनल ने तुरंत ब्रेक ले लिया।
हालांकि बाद में कलीमिना ने अपने इस धमाकेदार वीडियो क्लिप को फेसबुक पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "हां मैंने लाइव टीवी शो में ये बात बोली, ज्यादातर पत्रकार बोलने से डरते हैं। इसका ये मतलब नहीं कि पत्रकारों को बोलना नहीं चाहिए।" वीडियो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग केबीएन न्यूज चैनल में काम करने वाले कर्मचारियों के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उनको सैलरी दी जाने की बात कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ केबीएन चैनल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एंकर शराबी है और उसके व्यवहार को गलत बताया। उनके मुताबिक एंकर ने ये बात शराब के नशे में आकर कही थी। वे लोग एंकर के इस व्यवहार से हैरान हैं। वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, अब तक इसको लाखों लोग देख चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree