Home Panchayat Aam Aadmi Becomes Political Bahubali Kapil Mishra Alleges Arvind Kejriwal A Corrupt

आम आदमी निकले सत्ता के बाबुबली!, कपिल के वार से हलाल केजरीवाल!

Updated Sun, 14 May 2017 09:18 PM IST
विज्ञापन
Aam Aadmi becomes political bahubali, Kapil Mishra alleges Arvind Kejriwal a Corrupt
- फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार

उनका इतिहास पुराना है, जनता की रहनुमाई और भलाई के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी, समाज सेवा और आंदोलन किए, सत्ता पर काबिज होने के बाद भी धरने दिए, लेकिन आज उनके खिलाफ उनका ही एक 'आम आदमी' धरने पर हैं और 'आम सिंहासन' की पाए उखाड़ फेंकने को आतुर है! लेकिन वह भी सत्ता के 'बाहुबली' हैं, सियासत के दांव-पेंच बखूबी जानते-समझते और अमल में भी लाना जानते हैं। आम आदमी की सेवा में एक रुपये की सैलरी वाले विधायक और सांसद पैदा करने की कसम खाकर उन्हें पीएम से ज्यादा सैलरी दिलवाना भी वह भलीभांति जानते हैं! लेकिन फिलहाल संकट से घिरे हैं।

उनका अपना ही आदमी बागी हो गया है और अब अपनों के खिलाफ ही अपने जबरदस्त वारों से अपनों को हलाल कर रहा है। केजरीवाल प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार दिल्ली के सीएम बने थे, तब से शायद ही एक दिन बिना विवादों के गुजरा हो। हम उनके खिलाफ आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन पार्टी और पद से निकाले गए कपिल मिश्रा ने मीडिया के सामने जो आरोप लगाए हैं, वे सत्ता के परमाणु बम सरीखे हैं। 

पांच दिनों से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने छुट्टी के दिन यानी रविवार को सीएम केजरीवाल और उनकी ब्रिगेड का मुंह कसैला कर दिया। कपिल मिश्रा मे केजरीवाल के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं वे बेहद गंभीर और चौंकाने वाले हैं। 

कपिल के केजरीवाल पर आरोप 

1. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को मिले चंदे की जानकारी छिपाई। पार्टी वेबसाइट में कम चंदा दिखाया और चुनाव आयोग के सामने भी झूठ पेश किया।

2. पार्टी को फर्जी कंपनियों के जरिये चंदा मिला। ये कंपनियां उनके विधायकों और करीबी लोगों की थीं।

3. पार्टी को अनाम स्त्रोतों से मिला चंदा एक्सिस बैंक में जमा कराया गया। एक्सिस की मदद से किया फर्जीवाड़ा। 

4. पार्टी के एक विधायक शिवचरण गोयल की पत्नी की फर्जी कंपनियों से पार्टी को मिला चंदा।

5. फर्जी कंपनियों ने आप को 35-35 करोड़ रुपये के दो चेक दिए।

6. पार्टी के बगैर तारीख वाले बैंक चेक हैं, जिनमें रकम लिखी है।

7. ये सभी एक्सिस बैंक के चेक हैं। आप को पैसे देने वाले ज्यादातर लोगों के खाते इसी बैंक में हैं।

8. एक और विधायक नरेश यादव की पत्नी की कंपनी की ओर से भी आप को चंदा दिया गया। यह कंपनी भी फर्जी है। 

9. आप ने एक्सिस बैंक से मिलीभगत कर अपने काले धन को ठिकाने लगाया।

10. बबलू और योगेश चंद के फर्जी नामों से चेक लिए गए। जबकि इनका कोई अता-पता नहीं है।

11. प्रिया बंसल ने पार्टी के 90 लाख रुपये का चेक दिया। जबकि उन्होंने सिर्फ चार हजार रुपये का आयकर रिटर्न दिखाया है।

 

कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ आरोपों का झड़ी लगाते हुए भाषा की मर्यादा लांघते दिखे। कपिल बोले कि मैं उन्हें कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए जेल में डाल दूंगा। इसके बाद वह उनके खिलाफ कथित फर्जी चेक दिखाते हुए बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत आरएमएल ले जाकर भर्ती कराया गया। इस वजह से कपिल से इन आरोपों के बारे में पत्रकार सवाल नहीं कर पाए। 

केजरीवाल खेमे से वही रटारटाया जवाब मिला कि बीजेपी की शह पर सब हो रहा है। कपिल के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सब उसे खत्म करने की भाजपा की साजिश है। पार्टी के कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि कपिल मिश्रा शिखंडी बन गए हैं और भाजपा उनकी आड़ लेकर आप पर हमले कर रही है।

वहीं कपिल मिश्रा ने अपनी मुहिम के तहत नया नारा दिया- अब तो यह स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है। 

जिस सहयोगी के जरिये कपिल बोल रहे थे वह भाजपाई निकला?
 
आम आदमी पार्टी ने नील नाम के शख्स की तस्वीरें बतौर ब्रह्मास्त्र ट्वीट कीं। नील कपिल मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रोजेक्टर पर थे और प्रजेंटेशन दे रहे थे। आप के ट्वीट्स में नील बीजेपी नेताओं से घिरे हुए दिखाए गए। आप के मुताबिक नील बीजेपी से जुड़े हैं और अरुण जेटली के आदमी हैं।

फिलहाल आप में घमासान मचा है और केजरीवाल का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह देखना बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree