Home Panchayat Bihar Dm Tells Villagers Sell Your Wife If You Don T Have Money To Build Toilet

डीएम साहब शौचालय पर कुछ ज्यादा ही सोच गए, बोले- बनवा नहीं सकते तो बीवी बेच दो!

Updated Mon, 24 Jul 2017 02:21 PM IST
विज्ञापन
Bihar DM tells villagers, Sell your wife if you don't have money to build toilet
- फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

पिछले कुछ दिनों से देश में कई क्रांतियां चल रही हैं... इनमें से कुछ में बेचारी बीवियां घसीटी जा रही हैं। चुटकुलों, सियासी जुमलों में तो बीवियों की उपस्थिति पहले से ही थी, अब बेहद पढ़े-लिखे जनता की सेवा के लिए तत्पर डीएम साहब के भाषण में भी शामिल हो गई हैं। डीएम साहब ने जज्बाती होकर कुछ ऐसा दर्द बयां कर दिया कि बीवियां कन्फ्यूज हो हैं कि साहब से सहानुभूति दिखाएं या गुस्सा? यही हालत बीवियों के पतियों की है कि प्रतिक्रिया कैसी दें?

दरअसल हुआ यूं कि बिहार के औरंगाबाद में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति सोए हुए लोगों को जगाने के लिए डीएम कंवल तनुज निकले थे। खुले शौच न जाने की सलाह गांव वालों को दे रहे थे। बात में गंभीरता लाने के लिए डीएम साहब ने मामले को बीवियों से लिंक कर दिया। डीएम साहब गांव वालों से बोले- अगर अपनी बीवियों की मर्यादा बचा सकते हो तो बचाओ। कितने गरीब हैं आप? अपने हाथ उठाकर बताओ कि क्या तुम्हारी बीवियों की कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है? पहले मेरी बात सुनो, हाथ मत उठाओ।

डीएम साहब आगे बोले कि कौन ऐसा आदमी होगा जो कहेगा कि 12 हजार रुपये के लिए मेरी बीवी की मर्यादा ले लो? है कोई?
 

इत्ता कहना था डीएम साहब का कि तभी एक ग्रामीण ने शौचालय बनवाने के लिए पैसों के न होने का रोना रो दिया। ...और डीएम साहब सही बात को विवादित तरीके से बोल गए। उन्होंने तपाक से ग्रामीण से कह दिया कि अगर शौचालय नहीं बनवा सकते तो अपनी बीवी को बेच दो। बहुत से लोग एडवांस पेमेंट की बात करते हैं, वे एडवांस लेकर फालतू की चीजों पर खर्च कर देते हैं।

पिछले साल सितंबर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय अभियान के तहत दो योजनाएं शुरू की थीं - हर घर नल का जल और शौचायलय निर्माण, घर का सम्मान।

ये योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा हैं, इन योजनाओं के तहत 2019 तक बिहार के हर गांव और कस्बे को खुले में शौच मुक्त बनाना है। 

शौचालय निर्माण, घर का सम्मान योजना के तहत एक आदमी को राज्य सरकार की तरफ से 12 हजार रुपये की मदद राशि मुहैया कराई जाती है। डीएम कंवल तनुज इसी योजना के तहत गांव वालों के सामने बोल रहे थे। 

बीवी को बेचने वाली बात पर डीएम साहब की किरकिरी हो रही है। इसे देख कहना होगा कि गए तो थो समेटने के लिए लेकिन उल्टा रायता फैल गया। 



विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree