Home Panchayat Couple Beaten By People In Kolkata Metro

कोलकाता मेट्रो में भीड़ ने कपल को पीटा, कारण जानकर आप अपने बाल नोच लेंगे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 02 May 2018 03:35 PM IST
विज्ञापन
Kolkata Metro Fight
Kolkata Metro Fight
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं कि कोलकाता की हवा में भी मिठास है। वहां की भाषा, खान-पान, चाल और ढाल में लोगों ने मीठापन महसूस किया है। लेकिन अब जो खबर सामने आई वो चीख चीख कर कह रही है कि कोलकाता अब इश्क सपोर्टिव नहीं रहा। दरअसल कोलकाता मेट्रो में एक कपल की जमकर धुनाई कर डाली गई। क्योंकि, वो भरी मेट्रो में एक दूसरे से चिपककर खड़े थे। लोगों को कपल का प्रेम पाश में यू बंधना रास नहीं आया और मॉरल-पुलिसिंग के ठेके के तहत ब्यॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी गई। साथ में लड़की के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान ताने भी मारे गए। 

तनाव का आलम ये हो गया कि अगले स्टेशन (दमदम) आने पर, कपल को धक्के मारकर मेट्रो से बाहर कर दिया गया। दूसरे डिब्बे के लोगों ने आकर किसी तरह मामले को संभाला। 
 

हालांकि इसका दूसरा पहला भी जानना जरूरी है लेकिन इस हाथापाई की घटना ने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हम किस रास्ते पर जा रहे हैं। एक तरफ विकास की सूचक कही जाने वाली मेट्रो में सफर करके खुद को विकास का साथी मानते हैं और दूसरी ओर प्रेम में डूबे कपल को समाज के लिए खतरा मान बैठते हैं।  

कपल को पीटे जाने का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। लोग मामले को लेकर दो खेमों में बंटे हुए हैं। एक तरफ इस मॉरल पुलिसंग के नाम पर इसे सही करार दिया जा रहा है तो दूसरा पक्ष इसे अधिकारों का हनन बता रहा है। 

कोलकाता मेट्रो ने वही बताया, जो नहीं बताते... तो भी मालूम होता। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree