Home Panchayat Dhinchak Pooja S Videos Deleted From Youtube Channel

ढिंचैक पूजा के गाने यूट्यूब से साफ! अब क्या करेंगे फैन्स?

Updated Wed, 12 Jul 2017 04:11 PM IST
विज्ञापन
Dhinchak Pooja
Dhinchak Pooja
विज्ञापन

विस्तार

ढेला-मार संगीत की दुनिया की लेडी तानसेन कही जाने वाली ढिंचैक पूजा अगर कुछ करे तो आफत...और कुछ हो जाए तो बड़ी आफत। अपने बे-अर्थी गाने से लोगों के सिर में दर्द करा देने वाली ढिंचैक पूजा यूट्यूब से गायब हो चुकी हैं। ऐसा नहीं है कि उनका अकाउंट डिलीट हो गया है, अकाउंट बरकरार है लेकिन उसमे से उनके हाहाकारी गाने गायब हो गए हैं। इसलिए इसे फौरी राहत के तौर पर लिया जा रहा है। हो सकता है कि ढिंचैक, सेल्फी मैने ले ली आज और दिलो का शूटर.. है मेरा स्कूटर से भी भयानक लिरिक्स वाले नए गाने लेकर आएं। 

फिलहाल तो चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। हमारे फिरकी के संवाददता रामभरोसे (काल्पनिक) काफी चिंतित रहे, वो तड़के सुबह ही फील्ड में ढिंचैक के साथ हुए इस अपमान जनक व्यवहार के लिए लोगों से उनकी राय जबरन लेने निकल गए। चूंकि मामला सुबह का था तो ज्यादातर चर्चा चाय की दुकान पर ही हुई, कुछ एक लोग मॉर्निंग कॉल के लिए जा रहे थे तो ढिंचैक पूजा का नाम सुनकर उनके चहरे पर दबाव बढ़ता हुआ दिखाई दिया, पूजा के सवाल पर उन्होंने जवाब देना जरूरी नहीं समझा। 
 

इसके बाद आगे उन्हें टिल्लू टेंपो वाला मिला, जो रात भर की ड्यूटी करने के बाद चाय की दुकान पर अखबार की खबरों का शोध कर रहा था। ढिंचैक पूजा के सवाल पर उसने बताया कि जो सवारियां ऐसे गानों को सस्ते फोन्स के स्पीकर पर सुनते थे उन्हें कई बार डेस्टीनेशन से पहले बिना किराया लिए ड्रॉप करना पड़ता है। हालांकि टिल्लू ने अपनी बात काफी सारी गालियां जैसे छंद और अलंकार के साथ कहीं थी लेकिन संपादकीय नीति के तहत हम उन्हें लिख नहीं सकते... यहां रामभरोसे को आइडिया आया कि क्यों न ये पता किया जाए कि ढिंचैक के वीडियोज को क्यों हटाना पड़ा। 

वैसे तो यूट्यूब तक रामभरोसे के खुफिया सूत्र नहीं हैं लेकिन काफी लोगों से चर्चा करने के बाद जानकारी मिली रामभरोसे के गांव के गुड्डू, गुगल के दफ्तर में गार्ड का काम करते हैं। रामभरोसे ने उनसे जानकारी ली तो गुड्डू गार्ड भी गुस्सा गया। उसने बताया कि एकदम ठीक किया उसका वीडियो हटाकर... सर्वरवा में आग लगा देनी चाहिए, उसके गाने का नामों निशान मिटा देना चाहिए।बस इसी सूत्र की जानकारी के आधार पर ये कहा जा सकता है कि यूट्यूब वालों का सामना ढिंचैक के टैलेंट से हुआ, उसके बाद जो हुआ… सब अच्छा ही हुआ।  

फिलहाल तो यूट्यूब के सहारे जिंदगी गुजारने वाले लोगों को राहत है लेकिन टीवी देखने वाले लोगों की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि चैनल वाले ढिंचैक के गायब होने की लंबी लंबी चर्चा कर रहे हैं। कुछ एक चैनल तो ढिंचैक के घर के बाहर ओबी वैन के साथ डेरा डाले हुए हैं। तो कई सनसनीखेज चैनल्स ने इसमें ISIS और राजनीतिक पार्टियों का हाथ बताया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree