Home Panchayat Erapalli Prasanna Slams Virat Kohli S Attitude Following Anil Kumble S Resignation

'कोहली बॉस बनते हैं तो कोच की जरूरत नहीं'

Updated Fri, 23 Jun 2017 09:07 PM IST
विज्ञापन
Erapalli Prasanna slams Virat Kohli's attitude following Anil Kumble's resignation
विज्ञापन

विस्तार

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना ने शुक्रवार को विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि यदि मौजूदा कप्तान खुद को भारतीय क्रिकेट का बॉस समझते हैं तो टीम को कोच की जरूरत नहीं है। हाल ही में कोच पद से इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले और कोहली के बीच आई दरार के बारे में पूछे जाने पर प्रसन्ना ने झुझलाते हुए कहा, ‘यदि कप्तान बॉस हैं तो टीम को कोच की क्या जरूरत है? मुझे तो लगता है कि उन्हें बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच (संजय बांगर और आर श्रीधर) की भी जरूरत नहीं है।’

कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए यह भी जोड़ा कि वह निस्संदेह एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे नहीं मालूम कि वह एक अच्छे कप्तान हैं या नहीं। प्रसन्ना के मुताबिक यदि महान क्रिकेटर अनिल कुंबले तक का सम्मान नहीं किया गया, तो मुझे नहीं लगता कि बांगर और श्रीधर कप्तान के समक्ष अपनी बात मजबूती से रख पाएंगे।

कप्तान के चयन के लिए गठित सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर निशाना साधते हुए 77 वर्षीय पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘यदि कप्तान इस एटीट्यूड के साथ बर्ताव कर रहे हैं तो कोच की जरूरत नहीं है। केवल किसी को फीजिकल ट्रेनर के रूप में नियुक्त कर देना ही काफी होगा। दरअसल कोच के चयन की प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव की जरूरत है। या फिर यदि कोहली जिम्मेदारी लें तो पुराने दिनों की तरह एक मैनेजर नियुक्त कर दिया जाए जो टीम के यात्रा प्रबंध में जुटा रहे।’
 

प्रसन्ना के मुताबिक अब समय आ गया है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे जंग के पुराने धुरंधरों का विकल्प ढूंढा जाए। मुझे नहीं लगता कि ये दोनों 2019 में होने वाले विश्वकप तक खेल जारी रखने में समर्थ हैं, क्योंकि तब तक इनकी उम्र 38 हो चुकी होगी। हमें ताजा और यंग खिलाड़ियों की जरूरत है। विंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ चयनकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree