Home Panchayat Funny Tips For Husband Before Karva Chauth Celebration

करवा चौथ है उम्र रिचार्ज करने का मौका, पति गलती से भी न करें ये काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 26 Oct 2018 09:57 AM IST
विज्ञापन
karvachauth
karvachauth
विज्ञापन

विस्तार

करवा चौथ का मौका आते ही माहौल बनने लगता है। शास्त्रों में जो कुछ लिखा है अगर उसे सीधी-सपाट भाषा में समझें तो ये एक तरह से पतियों के उम्र को रिचार्ज करने का मौका होता है। पत्नियों के व्रत पर पतियों की हालत बिगड़ी रहती है कि कही व्रत टूटा तो लेने के देने न पड़ जाए। ऐसे में पतियों के लिए फिरकी की तरफ कुछ एडवाइजरी जारी की जा रही है। हम बता रहे हैं कि अगले कुछ घंटों तक किन कामों को नहीं करना है… याद रहें हम यहां वो बता रहे हैं जो नहीं करना है। क्या करना है वो तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें, बीवियों को गुस्सा बिल्कुल न दिलाएं, शांति से करवा चौथ का पर्व मनाएं और हां गिफ्ट खरीदना बिल्कुल न भूलें। 

दुनिया की लगभग हर बीवी की ये परेशानी कॉमन है। पति भी आदिकाल से ये इस गलती को दोहराते आ रहे हैं। नहाने के बाद वो गीला तौलिया बिस्तर पर फेंक आते हैं। इसलिए ये गलती तो न करें, क्योंकि सुबह हुई इस गलती का खामियाजा आपको पूरे दिन भुगतना पड़ सकता है।    

डिनर के वक्त अक्सर पति और पत्नी में इस बात को लेकर झड़प हो जाती है, कि रोज-रोज लौकी की सब्जी क्यों बनाई जाती है। दोनों के अपने-अपने तर्क हैं, सबकुछ पता होते हुए भी पति पत्नी का मूड खराब कर ही देता है। लिहाजा लौकी को पनीर समझे और बिना कुछ बोले चुपचाप निगल जाएं, चबाने के लिए इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि टेस्ट तो वाकई खराब होता है लौकी का। 

पतियों को अगले एक दो दिन तक इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि बाहर वो चाहें कितना भी मूड खराब करके आएं, घर के अंदर मुस्कुराते हुए ही दाखिल होना है। क्योंकि आपकी बाहर की खीझ घर के अंदर का माहौल खराब कर सकती है। 

याद रहे, बीवी के मायके वालों के खिलाफ एक गलत शब्द नहीं बोलना है। खासकर बीवी के भाई के बारे में तो बिल्कुल भी नहीं। 

पति इस बात को कहीं गाठ बांध लें, कितना भी जरूरी काम हो… तय समय के अंदर निपटा कर, घर मुस्कुराते हुए पहुंचे। भाईसाहब ये उम्र रिचार्ज का मामला है, आपकी एक गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree