Home Panchayat Guest Of Royal Wedding Have To Carry Their Tiffin

शाही शादी में गए मेहमान ताकते रह जाएंगे मुंह, अपना खाना खुद लाने की हिदायत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 05 May 2018 06:28 PM IST
विज्ञापन
prince harry and meghan markle
prince harry and meghan markle
विज्ञापन

विस्तार

राजा रानियां की कहानियां सुनकर ही आज का नौजवान बड़ा हुआ है, हमारी जनरेशन में से कुछ एक प्रतिशत लोग ही होंगे जिन्होंने असली राजा रानी देखे होंगे, पहले किस्से कहानियों में सुनते थे आजकर अखबारों और न्यूज पोर्टलों में पढ़ते हैं और टीवी में देखते हैं। आज तक जो कुछ भी जाना, उसका सार ये है कि राजपरिवार न सिर्फ बहुत पैसे वाला होता है बल्कि जब वो खुश होता है तो अपनी जनता के साथ खुशियां भी बांटता है।    

आजकल ऐसे ही एक राजघराने की शादी की चर्चा हो रही है। 19 मई को प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना के छोटे बेटे की शादी होनी है। इस शादी की तैयारियों पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो राजघराने की प्रतिष्ठा पर एक दाग की तरह प्रतीत हो रहा है। 
 

इस शादी के लिए करीब 1800 मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें 600 वीआईपी और 1200 साधारण जना है। राजघराने की तरफ से साधारण जनता को अपने घरेलू कार्यक्रम में आमंत्रण करना सराहनीय प्रयास माना जाएगा लेकिन इसमें एक ट्विस्ट हैं। जिन 1200 साधारण जनता को आमंत्रण भेजा गया है अब उन्हें एक पत्र भेजा रहा है। जिसमें लिखा है कि शादी के कार्यक्रम में आप अपना टिफिन साथ लेकर आएं क्योंकि वहां उनके लिए खाने पीने का इंतजाम नहीं होगा।  

मतलब ये है कि 600 मेहमानों के लिए तो शानदार इंतजाम होगा लेकिन 1200 आम मेहमानों को मुंह ताकने के लिए बुलाया गया है। हमारे यहां तो गरीब किसान भी आपको आमंत्रण भेजेगा तो अपनी औकात के हिसाब से आपका हर संभव स्वागत करता है। ऐसे में किसी राजघराने से इस तरह की चिट्ठी भेजी जाने समझ से परे हैं। अब देखना होगा कि कितने लोग वहां पहुंचते हैं और किस तरीके से उनका स्वागत किया जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree