Home Panchayat Hindu People Who Lived In Pakistan Are Burying Dead Bodies As Cremation

पाकिस्तान के हिंदू… शवों को दफनाने के लिए है मजबूर, क्यों?

Updated Thu, 20 Jul 2017 02:00 PM IST
विज्ञापन
Hindus in Pakistan
Hindus in Pakistan - फोटो : Times of India
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अपनी परंपराओं के साथ समझौता कर रहे हैं या फिर यूं कहें कि कुछ मजबूरियां उनसे ऐसा करवा रही हैं। इतने बड़े समझौते को देखकर मजबूरी के आकार का अंदाजा लगाया जा सकता है। और ऐसी स्थिति में ये जानने की इच्छा भी बड़ी हो जाती है कि आखिर पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू ऐसा क्यों करते हैं। ऐसी क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू शरीर का अंतिम अनुष्ठान भी मनमाने तरीके से नहीं कर पाते। 


 
सीधे तौर पर देखा जाए तो... पाकिस्तान की सरकार या वहां के संस्कार हिंदुओं को ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं करते हैं। लेकिन कहीं न कहीं वो इसके लिए बराबर के जिम्मेदार हैं। एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में रहने वाले 80 प्रतिशत हिंदू, शवों को जलाने के बजाय दफनाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं मे ज्यादातर गरीब या फिर दलित तबका है। हिंदुओं की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया वहां के माहौल के हिसाब से बेहद महंगी है।हिंदू रीति-रिवाज से किए गए अंतिम अनुष्ठान में 8-15 हजार का खर्चा आता है, पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू धर्म के गरीब लोगों के लिए एक मुश्किल काम होता है जिसकी वजह से वो मजबूरी में शवों को दफनाना पड़ता हैं।  

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में श्मशानों के लिए जगह नहीं है… जगह दी गई है, अंग्रेजों के जमाने से कराची में एक बड़ा श्मशान घाट मौजूद है लेकिन पिछले कई सालों से इस श्मशान में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां जानवरों और चिड़ियों का कब्जा रहता है।  

 
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू जिन शरीरों को दफन करते हैं, उनकी प्रक्रिया भी अलग होती है। वो शरीर को लिटा कर दफनाने के बजाय, शेष शरीर को कमल की मुद्रा (आलथी-पालथी मारकर बैठना) में दफनाते हैं। दफनाने से पहले शरीर के किसी हिस्से को अगरबत्ती या धूप से जलाते भी है। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू इसके लिए पाक की सरकार को जिम्मेदार नहीं मानती है, उनका कहना है कि शरीरों को दफनाने का फैसला हमारा था और हमारे अनुरोध पर सरकार ने हमे हिंदुओं के कब्रिस्तान के लिए जमीन भी मुहैया कराई। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree