Home Panchayat Ideas For Budget Friendly Diwali Decoration

इस दिवाली बेहद कम बजट में बदलें अपने घर का लुक, लोग रह जाएंगे देखते

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 02 Nov 2018 06:02 AM IST
विज्ञापन
ideas for budget friendly diwali decoration
- फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार

दिवाली आ रही है, साफ-सफाई, घरों के रंग-रोगन का काम लगभग खत्म हो चुका है। लक्ष्मी के त्योहार में लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी में बहुत सारे पैसे खर्च करने की चिंता से परेशान न हों, बल्कि इस तरह से अपने बजट में घर को सजा सकते हैं आप... आप कम बजट की इन ट्रिक्स को अपनाएं और दिवाली पर अपने घर को सुंदर तरीके से सजाएं। 

दिवाली पर रंगोली भी बनानी है और रंगोली बनाने के रंग नहीं हैं तो क्या हुआ? आटा, हल्दी, होली के पड़े गुलाल और कश्मीरी मिर्च लें और चॉक से रंगोली बनाएं और इनमें ये रंग भर दें। आपकी रंगोली तैयार है।

जरूरी नहीं की महंगी झालरें लगाए बिना आपके घर रौशनी नहीं होगी, दिवाली का असली मतलब होता है माटी की रोशनी। बच्चों को बाजार से साधारण मिट्टी के दीये लेकर दें और उनसे पेंट करने को कहें... तो इस दिवाली इको-फ्रैंडली दिवाली मनाएं, बिजली भी बचाएं और घर पर रंगे मिट्टी के दीपक से घर को जगमग कर दें।   

अगर इस दिवाली आपका पेंट कराने का बजट नहीं है तो परेशान ना हों... क्योंकि आप पेंट की जगह अपने घर की दिवारों को पेपर पेस्टिंग के जरिए एक अलग अंदाज में सजा सकते हैं। यह कम दाम में दिवारों को बहुत अच्छा लुक देती है। 

दिवाली के समय जो रंग-बिरंगे और कढ़ाई किये हुए कैंडल बाजारों में मिलते हैं, उनके दाम बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन आप घर में ही कागज से कैंडल बनाकर अपनी बालकनी या कम रौशनी वाली जगह को रौशन कर सकते हैं।

फूलों की सजावट सस्ती होने के साथ बेहद आकर्षित भी लगती है। अपने घर के आस-पास मौजूद फूलों की मदद से अपने घर को सजाएं। इसके लिए टेबल पर कांच के प्याले में पानी भर कर उसमें रंग-बिरंगे फूल रखें। इसके साथ ही घर के मेन दरवाजे को भी फूलों की मदद से सजाएं।

बर्थडे पर कागज के रंग-बिरंगे रिबन तो हर घर पर सब लगाते हैं, लेकिन इसका प्रयोग दिवाली के दिन घर को सजाने के लिये भी कर सकते हैं। यह महंगे भी नहीं होते और घर को सजावट को दिलकश भी बनाते हैं। या बाजार से बहुत सारे रंगीन कागज खरीद लें। उनके रिबन बनाएं जैसे बचपन में क्लास को टिचर्स डे पर सजाने के लिए रिबन बनाते थे। उनसे भी घर को सजा सकते हैं। सब मिलकर सजाएंगे तो खुशियां और भी बढ़ जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree