Home Panchayat Indian Media Coverage On India And Israel Relation

इजरायल को भी नहीं पता थी अपनी ये खूबियां, मीडिया ने याद दिलाईं!

Updated Thu, 06 Jul 2017 05:18 PM IST
विज्ञापन
India, Israel, Modi visit Israel
India, Israel, Modi visit Israel - फोटो : The Times of Israel
विज्ञापन

विस्तार

इजरायल आज से पहले भी इजरायल था और कल भी इजरायल रहेगा, लेकिन पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय मीडिया ने जिस तरीके से एक-एक सिरे का वर्णन किया है, उसे देखकर लग रहा है कि इजरायल की असल खूबियां मोदी के कदम पड़ने के बाद उभर कर सामने आई हैं। हवा ऐसी बंध चुकी है कि अब हर वाक्य में दो-दो बार इजरायल आ रहा है… नोएडा के चौड़ा मोड़ के वरिष्ट चिंतक टुच्चन मियां को इस बात से डर लग रहा है कि कहीं इंडिया का नाम बदलकर इजरायल न रख दिया जाए, जैसे कि इजरायलन या इंडिरायल... अब आप उन बरखुरदार को ढूंढ़ने मत निकलना, क्यों कि ये आपको मिलेंगे नहीं! 

सोशल मीडिया के दो-चार लोगों ने तो भारत और इजरायल के दोस्ती से चीन, पाकिस्तान, रुस, अमेरिका जैसे देशों के पेट में दर्द भी बता दिया। शायद इन्होंने खुद इस पेट दर्द के सबूत सुबह-सुबह जाकर देखे थे। बात में पुख्तापन कम और हवाबाजी इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब दुनिया भर की परेशानियां मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती के आगे खत्म हो गई हैं।  

मीडिया की बनाई हवा में सोशल मीडिया इजरायली थपेड़े झेल रही है। राष्ट्रभक्तों की जमात ने इसे एक उदाहरण की तरह पेश करते हुए अपील तक कर डाली है कि अब भारत जल्द इजरायल जैसा ताकतवर और अपने धर्म को लेकर कट्टर देश बन जाएगा।

यहूदी धर्म को लेकर इजरायल के अध्ययन और अप्रोच पर चर्चा करने की बजाय उसकी कट्टरता के तर्क फेंके जा रहे हैं। कुल मिलाकर ये किसी प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से कहीं ज्यादा बताई जा रही है। ऐसा पिछली बार भी कई देशों के यात्रा के दौरान दिखा था, उसके बाद कुछ बदलाव हुआ क्या… निवेश, नौकरियां… पता नहीं क्या-क्या आने वाला था। कोई मीडिया ऐसा बतानी की जहमत नहीं उठा रही।

कुलमिलाकर पिछले तीन दिनों के अखबार और न्यूज-पोर्टल्स को खंगाल के देख लीजिए, इजरायल के महिमामंडन के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते नजर आ जाएंगे। वहां का खाना, नहाना, पुलिस, पुलिया, बच्चे, महिलाएं, महिलाओं के पति, पतियों के पड़ोसियों का ऐसा विस्तृत वर्णन मिलेगा जिसका आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। अगर ये दावा किया जाए कि खुद इजरायल को उतना नहीं पता होगा जितना हमारी मीडिया ने जानकारी खोद कर निकाल डाली, तो...हो सकता है कि वो सही भी निकल जाए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree