Home Panchayat Indian Team Needs To Focus On Cricket And Emerge Out Kohli Kumble Rift

क्रिकेट: टीम को कोच की नहीं संकोच की जरूरत है

Updated Fri, 23 Jun 2017 02:20 PM IST
विज्ञापन
Team India
Team India - फोटो : Cricinfo
विज्ञापन

विस्तार

हार पर हाहाकार का सच्चा उदाहरण देखना है तो इस वक्त टीम ब्लू की नीलिमा की ओर झांक लिजिए। जगमगाहट के पीछे एक अजीब सी चिपचिपाहट दिखाई दे जाएगी। जिसमें खेल भावना के अंदर चापलूसी, पसंद और अंहकार की मात्रा जरूरत से ज्यादा महसूस होगी। पाकिस्तान से मिली हार के बाद क्रिकेट के प्रेमियों की नाराजगी तो लाजिमी है लेकिन इस नाराजगी के अलावा जो कुछ टीम इंडिया के साथ हो रहा है वो कत्तई भी लाजमी नहीं है। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने इस्तीफा तो दिया ही… साथ ही फेसबुक पर बाय-बाय का स्टेटस भी चिपकाया। जिसमें ठीक वैसा ही कुछ लिखा हुआ है जैसा कि एक बॉस दफ्तर छोड़ने के बाद लिखा करता है। लेकिन इस स्टेटस के एक एक शब्द को बारीकी से पढ़ा जाने लगा है। टीम के अंदर की बात को बाहर खींचकर जिस तरीके से चीर-फाड़ की गई, एक तरीके से वो क्रिकेट का पोस्टमार्टम कहलाएगा। 
इस चीरफाड़ को खेल के मैदान पर तो अंजाम नहीं दिया गया लेकिन इसका असर मैदान पर देखने को मिलेगा, ये तय है। इस पूरे प्रकरण में जिस तरीके से मौजूदा टीम और एक्स खिलाड़ियों के बीच एक शीत युद्ध चला, अगर उसका असर वेस्टइंडीज दौरे पर भी दिखाई दिया तो जिम्मेदार कौन होगा ? शायद ये सब क्रिकेट प्रेमियों को अभी से सोच लेना चाहिए।
 
बिना कोच के वेस्टइंडीज गई टीम इंडिया को इस वक्त कोच से ज्यादा संकोच की जरूरत है।  खिलाड़ियों को विवाद की जगह अपने क्रिकेट पर ध्यान देना होगा। कुंबले और कोहली के बीच जो भी विवाद हुआ, वो एक सामान्य सी घटना थी जो ब्रेकिंगबाजी की हिचकोले खाते हुए सोशल मीडिया समुद्र में फंस गई थी। फिलहाल टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए और सपोर्ट्स को कोहली एंड टीम को चीयर्स करना चाहिए, तो दोनों हाथ ऊपर उठाइए और जोर से चिल्लाइए….. इंडियायायाया… इंडियायाया…   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree