Home Panchayat Indian Women Cricket Team Beat Pakistan In Women S World Cup 2017

India vs Pakistan: पटाखा व्यापारियों ने जताई खुशी, कहा- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’

Updated Mon, 03 Jul 2017 12:48 PM IST
विज्ञापन
India vs Pakistan, Womens World Cup,
India vs Pakistan, Womens World Cup,
विज्ञापन

विस्तार

भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों पर भी कई सारे व्यापारियों का परिवार फल फूल रहा है। जैसे पाकिस्तान में टीवी कारोबारी, हिंदुस्तान में पटाखे के व्यवसायी। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मिली शिकस्त के बाद उधर पाकिस्तान के टीवी कारोबारियों का दिल टूट गया था तो इधर के पटाखे की दुकानदारी सजाए लोगों के अरमान फुस्स हो गए थे। 
 
वुमेंस वर्ल्ड कप में जब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया तो पाक के कई टीवी कारोबारियों के चेहरे इस हार से खिल गए। इधर हिंदुस्तान में टीवी पर अपनी टीम को जीतते हुए देख रहे पटाखा व्यपारियों के दिल में भी फुलझड़ियां जलने लगी थीं। जिन चबूतरों पर मुहल्ले के लड़के अटखेलियां किया करते थे उन्हें फौरन वहां से हटाया गया और चौकियां रखकर ऊन वाले बम, रॉकेट और सतरंगी अनार सजा दिए गए। 
 

हमारे संवाददाता रामभरोसे (काल्पनिक) भी टीम की जीत के बाद सड़कों पर पटाखा व्यापारियों से मिलने के लिए पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद एक दुकानदार से बात हो पाई तो फोन पर किसी से बात करते हुए पटाखा व्यवसायी पुरषोत्तम कुमार ने दंगल फिल्म का डायलॉग बिहारी अंदाज में बोलते हुए कहा कि हमाड़ी छोड़ियों छोड़ो से कम हैं किया? इस डायलॉग को डिकोड करने के चक्कर में हमे अपनी रिपोर्ट छापने में वक्त लगा। फिलहाल हमने इसको ओरिजनल संवाद की तरह ही लिया। 
 
पाकिस्तान में भी रामभरोसे के मित्र पुरानी टीवियों का व्यापार करते हैं। वो कबाड़ियों से किलो के हिसाब से फ्यूज टीवियां खरीदते हैं और भारत पाकिस्तान के मैच के मौके पर सेल लगाकर बेचते है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फखर का शतक पूरा होने और बुमराह की नो बॉल पर सबसे ज्यादा गुस्सा इन्हीं को आया था। पाकिस्तान के मैच हारने पर उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह लड़कियों हारी... लेकिन हम खुश हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए हमने खास सऊदी से स्टॉक मंगाया था, उम्मीद है खत्म हो जाएगा।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree