Home Panchayat Jaipur Girls Open A Sanitary Pad Bank For Poor And Needy Girls

दो बेटियों की अनोखी पहल, मुफ्त सैनेटरी नैपकिन बांटने के लिए शुरू किया पैडबैंक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 10 Feb 2018 03:49 PM IST
विज्ञापन
सैनेटरी पैड
सैनेटरी पैड
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों भारतवर्ष में 'सैनेटरी पैड और मासिक धर्म' फुल चर्चा में हैं। हर ओर से अब इन्हीं विषयों के ईर्द गिर्द ख़बरें आ रही हैं। अभी गुजरात से ऐसी ही ख़बर आई थी कि दो लड़कियों ने केले के रेशों से ऑर्गेनिक सैनेटरी पैड बनाने में सफलता पाई है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट टेस्टिंग के दौर में है। 

अब राजस्थान से भी दो लड़कियों ने इसी विषय के ईर्द-गिर्द नया आइडिया ढूंढा है। यहां राजधानी जयपुर में दो लड़कियों पूर्वी और सुहानी मित्तल ने एक अनोखे बैंक की शुरुआत की है। ये लड़कियां पैडबैंक शुरू कर चुकी हैं। इसमें महिलाएं पैड दान कर सकती हैं और जरूरतमंद लड़कियां यहां से मुफ्त में सैनेटरी पैड ले सकती हैं।
पूर्वी ने बताया कि इसके लिए देवी नगर स्थित प्रथम शिक्षा ट्रस्ट को माध्यम बनाया है, जहां से इस पूरे अभियान को चलाया जा रहा है। इसके लिए दस कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जहां तक पैड डोनेट किए जा रहे हैं। यहां से इन्हें लेकर प्रथम शिक्षा ट्रस्ट तक लाया जाएगा।

जहां तक बात जरूरत मंद लड़कियों की है। उनका एक अकाउंट यहां खोला जाएगा। हर महीने उन्हें दस पैड दिए जाएंगे। यह करीब करीब उसी तरह ऑपरेट किया जाएगा, जिस तरह बैंक आदि में अकाउंट रखा जाता है, उनका पूरा लेखा जोखा भी होगा।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। इसमें गर्ल्स की लिस्टिंग की जाएगी। इसमें अपील की जाएगी कि जब गर्ल्स अपने लिए सैनेटरी नैपकिन खरीदें तो एक अतिरिक्त लें, जिससे वे पैड बैंक में जमा करवा सकें, जो किसी जरूरत मंद के काम आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree