Home Panchayat Mahendra Singh Dhoni Takes A Power Nap As Srilanakan Crowed Hurl Bottles During Match

श्रीलंका में धोनी में घुस गई कुंभकर्ण की आत्मा, देखें फिर क्या हुआ!

Updated Mon, 28 Aug 2017 12:50 PM IST
विज्ञापन
Mahendra Singh Dhoni takes a power nap as Srilanakan crowed hurl bottles during match
- फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया के उद्गम के वक्त से ही अगर किसी ने सोने (नींद) लेने में विश्व रिकॉर्ड बनाया तो वह राक्षस राज रावण के भाई कुंभकर्ण ही थे। हालांकि उनका रिकॉर्ड किसी गिनीज या लिम्का बुक में दर्ज नहीं है। लेकिन बच्चा बच्चा कुभकर्ण की नींद से वाकिफ है। 

कुंभकर्ण की नींद के असर से शायद आज भी श्रीलंका की आवोहवा प्रभावित है। तभी तो दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खूब शोर-शराबे के बीच माही मैदान पर ही सो गए। धोनी के इस तरह नींद लेने से यह कयास लगाना बनता है कि क्या पता उनके भीतर कुंभकर्ण की आत्मा घुस गई हो! 

लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, और भी कारण हो सकते हैं। 



दरअसल, महेद्र सिंह धोनी मौजूदा टीम इंडिया में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। क्रिकेट का अनुभव तो माही रखते ही हैं साथ ही जिंदगी के अनुभवों में भी माही माहिर हैं। वर्षों के क्रिकेट करियर में धोनी कई देशों में खेले हैं, इसलिए उन विदेशी सरजमीं की टीमों के साथ साथ वहां की पब्लिक का मिजाज भी बखूबी समझते हैं। इसलिए जब रविवार को पल्लेकल में भारत और श्रीलंका बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मेजबान दर्शकों के मैदान पर बोतलें फेंकने से मैच रुका तो धोनी मौका ताड़ गए और मैदान पर ही सो गए। कमेंटेटर भी कह रहे थे कि ऐसा केवल धोनी ही कर सकते हैं। 

धोनी दरअसल जानते थे कि ये श्रीलंका के दर्शक हैं, जल्दी संभलने वाले नहीं, बवाल लंबा चलेगा, इसलिए एक नींद ही मार लो। फिर क्या पूरा प्रबंधन जहां दर्शकों को शांत करने के लिए लगा रहा और बाकी खिलाड़ी और अंपायर मैच शुरू किए जाने के ग्रीन सिग्नल का इंतजार करने लगे, धोनी ने मैदान की हरी-हरी घास को ही बिस्तर बना लिया और आसमान ओढ़ लिया। वह लेटे हुए ऐसे लग रहे थे कि जैसे कोई अबोध बालक दुनिया भर की चिंताओं से मुक्त बड़ी चैन की नींद ले रहा हो। 

हालांकि बाद में कहा गया कि धोनी नींद लेने की एक्टिंग कर रहे थे, लेकिन उनके चेहरे के हावभाव से यही लग रहा था कि वह पावर नैप (कुछ देर के लिए झपकी) ले रहे थे। 

इस मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 सीरीज जीत ली। मैच जिताने में भी धोनी का खासा योगदान रहा। उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए, और रोहित शर्मा ने नाबाद 124 रन बनाए। श्रीलंका ने पहले खेलकर 50 ओवरों में 217 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 45.1 ओवर में 218 रन बनाकर मैच जीत लिया, साथ ही उस रिकॉर्ड को बरकार रखा जिसमें 1993 के बाद उसी की सरजमीं भारत इस टीम के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है।

देखते ही देखते धोनी की पावर नैप वाली फोटो वायरल हो गई और ट्वीटरबाजों ने उनके फनी मीम भी बना डाले।











विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree