Home Panchayat Militants Open Fire On Manipur Cm Okram Ibobi Singh He Escapes Unhurt

मुख्यमंत्री पर हेलिकॉप्टर से उतरते ही गोली चली, कहीं दिखी क्या खबर?

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 26 Oct 2016 12:31 PM IST
विज्ञापन
ओकराम इबोबी सिंह
ओकराम इबोबी सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

मणिपुर। देश के उत्तर पूर्वी कोने का एक राज्य। वहां के मुख्यमंत्री हैं ओकराम इबोबी सिंह। सोमवार को उखरुल में सीएम अपने हेलिकॉप्टर से अभी उतर ही रहे थे कि उनके ऊपर फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक गोली उनकी सुरक्षा में लगे एक जवान को लगी। जो बुरी तरह घायल हो गया। घटना सोमवार की है। 

गोली जिस इलाके में चली वो इलाका कई सालों से नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नागालैंड के कंट्रोल में है। और ये ग्रुप कई सालों से मुख्यमंत्री को ट्राइबल विरोधी बताता रहा है। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल जो ग्रुप है उसपर इंडिया में रोक लगी हुई है। और ये एक आतंकवादी समूह के केटेगरी में रखा गया है। इनकी लड़ाई नगालिम नाम के एक अलग आज़ाद स्टेट या देश कह लें बनाने की है। तो सरकार ये मान रही है कि हो सकता है गोली इसी ग्रुप ने चलवाई हो। 

मुख्यमंत्री उखरुल के हेलीपेड पर अभी उतरे ही थे। जहां से इन्हें पास के ही एक गांव में हॉस्पिटल और एक पॉवर सब स्टेशन का उद्घाटन करना था। लेकिन जैसे ही उखरुल में सीएम पहुंचे वहां एक तरह से इन पर फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें ये बाल-बाल बचे। ताबड़तोड़ भागम भाग में सीएम का हेलिकॉप्टर वापिस उनको लेकर वहां से उड़ गया। इसके बाद सीएम को चिंगाई गांव जाना था। लेकिन रास्ते में कई जगह विरोधियों ने टायर जला कर रास्ता जाम कर रखा था। कहीं कहीं पत्थरबाज़ी भी हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री को वापिस इंफाल लौटना पड़ा। इंफाल मणिपुर की राजधानी है। 


ANI ने घटना के ठीक बाद की एक वीडियो शेयर की है...











एनएससीएन जो ग्रुप है वो इसका विरोध करेगी। इस बात की भनक तभी लग गई थी जब सीएम के दौरे से ठीक पिछली रात। यानि रविवार की रात जिसकी अगली सुबह सीएम पर फायरिंग हुई। उस रात उखरुल के जिला अस्पताल के बाहर एक ब्लास्ट किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते सिंह पीछे नहीं हट सकते थे। तो इन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल नहीं किया।

गोली चला। सिर्फ गोली नहीं चला। गोली मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर पर चला। निशाने पर एक राज्य का मुख्यमंत्री लेकिन खबर कहीं गुम हो गई। क्यों? क्योंकि आप उत्तर प्रदेश में चल रहे नाटक में ब्यस्त थे। आपको उस सिनेमाई नाटकबाजी में मजा आ रहा था। सीएम ने चाचा से जूथमजूथ कर लिया तो दिनभर यही चलेगा। ऐसे भी नार्थ ईस्ट की खबर से आपको या हमको क्या लेना देना! है न? नार्थ ईस्ट के लोग इस देश के नागरिक कहां हैं! खबरें तो वो ही खबर होती हैं न जो यूपी, दिल्ली और बिहार में चलती हैं। 

अगर लगता है कि ये खबर सच में जरूरी नहीं थी तो कमेंट बॉक्स में मनभर गाली दे दीजिएगा। वरना उस दिन का इंतज़ार कीजिए जिस दिन किसी सड़कछाप टटपुंजिए नेता को यूपी इलेक्शन के टाइम में कोई सिर्फ थप्पड़ ही मार दे। फिर देखिएगा कैसे इस पर घंटों की डिबेट चलती है।कैसे ये ब्रेकिंग न्यूज़ और बड़ी खबर बनती है!


Firkee.in बातें जरूरी हैं, उत्तर पूर्व भी हिन्दुस्तान का ही हिस्सा है और अभिन्न हिस्सा है


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree