Home Panchayat Monarch Airlines Charged Passengers 1 80 For Bottled Water

प्लेन बना ट्रेन का जनरल डिब्बा, बेहाल यात्रियों को 150 रुपये में बेची गई पानी की बोतल

Updated Mon, 22 May 2017 08:48 PM IST
विज्ञापन
Monarch Airlines charged passengers £1.80 for bottled water
- फोटो : dailymail
विज्ञापन

विस्तार

एयरलाइंस कंपनियां अपनी पहचान सुविधाओं और बेहतर यात्रा प्रबंधन से बनाती हैं, लेकिन मोनार्च एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तो हद हो गई। बार्सिलोना से लंदन जा रही मोनार्कएयरलाइंस की फ्लाइट की एसी यूनिट फेल हो गई। यात्री गर्मी से तड़पने लगे। आरोप है कि क्रू सदस्यों ने उनकी मदद करने की जगह उगाही की। प्रति यात्री पानी की बोतल के लिए 150 रुपये तक वसूले गए। एक यात्री तो हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गया। उसका सिर दर्द से फटा जा रहा था। वह एक घंटे से ज्यादा समय तक टॉयलेट के पास ही जमीन पर पड़ा रहा। लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। उसे प्राथमिक चिकित्सा तक नहीं दी गई।

विमान में हालात ऐसे हो गए थे, मानो यात्री रेलवे की जनरल डिब्बे में सफर कर रहे हों। यात्रियों के मुताबिक, विमान का अगला टॉयलेट पूरे सफर के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जा सका। क्योंकि काकपिट के दरवाजे पर ही एक यात्री बेसुध पड़ा हुआ था। 

यात्रियों ने बताया कि बार्सिलोना में गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में जब यात्री विमान में सवार हुए तो उसकी एसी यूनिट काम नहीं कर रही थी। इससे लोग बेहाल हो गए। ज्यादातर यात्री ब्रिटेन के थे, जोकि एक ठंडा देश है। 

विमान ने उड़ान भरी, उसके बाद थोड़ा तापमान नियंत्रित हुआ, लेकिन एसी यूनिट न के बराबर ही काम कर रही थी। विमान ने जब लंदन के गेटविक एयरपोर्ट पर लैंड किया इसके बाद बेसुध पड़े शख्स को खाने के लिए ब्रेड दी गई और तब उसे होश आया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree