Home Panchayat No Icc World T20 In 2018 India To Host Next Champions Trophy In 2021

मोटी कमाई के फेर में 2018 में नहीं होगा वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप!

Updated Sun, 18 Jun 2017 08:27 PM IST
विज्ञापन
No ICC World T20 in 2018, India to host next Champions Trophy in 2021
विज्ञापन

विस्तार

अगले साल होने वाला टी-20 विश्व चैंपियनशिप के सातवें संस्करण का आयोजना अब नहीं होना करीब-करीब तय हो गया है। 2018 के दौरान शीर्ष टीमों के द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त रहने के कारण आईसीसी अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में करा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में कार्यरत उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अगले संस्करण का आयोजन अब 2020 में होगा। फिलहाल 2020 में यह टूर्नामेंट कहां होगा इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों ने इशारा किया कि अब इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।  

इसके पहले का आईसीसी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका (2007), इंग्लैंड (2009), वेस्टइंडीज (2010), श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014)   और भारत (2016) में आयोजित किया गया था।

दरअसल करीब सभी सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड अब अपने फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग में व्यस्त रहते हैं, इसलिए लोकप्रियता के बावजूद टी-20 विश्वकप में बाधा आती रही है।

खास बात यह कि भारत में होने वाले 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की संभावनाएं अब भी बरकरार हैं। बताया जा रहा है कि आईसीसी की आगामी बैठक में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कराने पर भी मंथन होगा। यह भी खबर है कि बीसीसीआई कमाई में अपनी हिस्सेदारी (39 करोड़ अमेरिकी डॉलर) बढ़ाने की मांग कर सकती है।

द्विपक्षीय सीरीज ज्यादा कमाऊ
टी-20 विश्व चैंपियनशिप के प्रति सदस्य देशों के ज्यादा रुचि नहीं दिखाने की वजह द्विपक्षीय सीरीज से होने वाली मोटी कमाई भी है। उदाहरण के लिए यदि किसी देश में टीम इंडिया जाती है तो मेजबान लाखों डॉलर की कमाई केवल टीवी प्रसारण के अधिकार बेचकर कर लेते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree