Home Panchayat Now Kapil Mishra S Mother Writes Letter To Delhi Cm Arvind Kejriwal

कपिल मिश्रा की मां ने लिखा भावुक पत्र, सच बोलेंगे केजरीवाल?

Updated Fri, 12 May 2017 07:55 PM IST
विज्ञापन
Now Kapil Mishra's mother writes letter to Delhi CM Arvind Kejriwal
विज्ञापन

विस्तार

आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी विवादों से घिरी है। पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अपने ही घर में सत्याग्रह कर रहे हैं। मिश्रा का आज तीसरा दिन है, वह कुछ खा नहीं रहे, बस पानी पी रहे हैं। मिश्रा ने आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के जरिये 2 करोड़ रुपये की कथिक रिश्वत भी शामिल है। 

आम आदमी पार्टी ने यह बताया है कि कपिल मिश्रा अपना काम ढंग से नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें निकाला। मिश्रा पर बीजेपी का एजेंट बनने के भी आरोप लग रहे हैं। उधर केजरीवाल ने अब तक खुलकर मिश्रा के आरोपों का जवाब नहीं दिया है। ऐसे वक्त में केजरीवाल की चुप्पी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछने लगे हैं कि क्या ये वही केजरीवाल हैं जो कभी दूसरों पर आरोपों और सवालों की झड़ी लगाते थे, आज खुद कुछ क्यों नहीं बोल रहे? 

केजरीवाल को गुरु बताते हुए मिश्रा उन्हें दो भावुक पत्र भी लिख चुके हैं, लेकिन केजरीवाल का जवाब न आता देख अब मिश्रा का मां डॉक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा ने भी केजरीवाल को एक बेहद मार्मिक पत्र लिखा है जो मीडिया समेत देशवासियों का भी ध्यान खींच रहा है। डॉक्टर अन्नपूर्णा ने पत्र में केजरीवाल को उनकी बेहद खास बातें याद दिलाई हैं। पहले पढ़िए केजरीवाल के नाम कपिल मिश्रा की मां डॉक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा का पत्रा...

कपिल मिश्रा की मां का पत्र

प्रिय अरविंद,

यह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हूं तुम्हें। मेरा बेटा तुम्हारे से सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नही सोच था। जब जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। आज मेरे बेटे पर BJP का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो, सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं। कल शाम को AAP के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो कार्यक्रम था। अागे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरा पत्र...
 

याद है जब तुम मेरे घर आए थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है, कपिल मान नहीं रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आये थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है। आज तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे है। तुम चुप हो। दिल्ली की सबसे पहली मोहल्ला सभा मैंने लगाई थी। 2007 में। तुम भी तो आए थे उस मोहल्ला सभा में, तुम्हारे सारे साथी आए थे। तब तो कोई आंदोलन या पार्टी का नामों निशान नही था। कपिल उस मोहल्ला सभा को संचालित कर रहा था। तुम्हारी अपनी किताब स्वराज में तुमने मेरे काम करने के तरीकों को लिखा है। आज कहां से कहां आ गए हो तुम। मुझे तुमने ही बताया था कि जब AAP के 28 विधायक जीतकर आए तो सबसे पहले उन्हें कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मेरी ही मोहल्ला सभा की वीडियो दिखाया गया।

अरविंद, तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं। वह बहुत जिद्दी है। तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया। एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वह दे दो। वह किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नही आएंगे, भगवान से डरना सीखो। 

आशीर्वाद और स्नेह 

डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा

कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल के नाम लिखा पत्र...

आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी, 

यह पत्र आपको लिखते हुए बहुत सारी बातें व यादें मन में आ रही हैं। आज आपके खिलाफ FIR दर्ज करवाने जा रहा हूं। भ्रष्टाचार से लड़ना, सच के लिए अड़ना आपसे सीखा था। जिस गुरु से धनुष बाण चलाना सीखा आज उसी पर तीर चलाने हैं, मन बहुत भारी है पर चुप रहना भी असंभव हैं।

जिन अरविंद केजरीवाल को देख देखकर ये सब सीखा, आज उन्ही अरविंद केजरीवाल से अपने जीवन का सबसे बड़ा युद्ध लड़ने से पहले आशीर्वाद मांगने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। कृपया मुझे विजय का आशीर्वाद दीजिये। 

अरविंद जी, आपका दिल जानता है कि सत्येंद्र जैन से किस प्रकार के आपके संबंध है। आपको मालूम है कि किस प्रकार के पैसों की डील की मैं बात कर रहा हूं। आपको पता है कि अगर उस दिन सुबह मैंने ACB को पत्र नही लिखा होता तो आप मुझे आनन-फानन में नही हटाते। यह बात आपने कई PAC के साथियों को बताई भी और उन्होंने मुझे बताया। 

आज सब चुप है। सिर्फ मेरा ईश्वर मेरे साथ है।

आपके छल कपट, झूठ और भ्रष्टाचार का चक्रव्यूह मैं तोड़ने निकला हूं, एकदम अकेला। 

इस चक्रव्यूह के अंदर आप मुझे घेरोगे, हमले करोगे, अपयश फैलाओगे, झूठा साबित करोगे। 

मुझे पता है कि आज आप विधानसभा में खुद ही अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेंगे। अपने ही विधायको से तालियां बजवाएंगे, खुद ही मुजरिम, खुद ही जज और खुद ही गवाह भी बनेंगे। 

खुद के लिए तालियों और मेरे लिए गालियों के बीच इतना ध्यान रखिएगा, मैं आपकी हर चाल जानता और पहचानता हूँ। एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रहा हूँ। CBI को जो कुछ मुझे पता है और मैंने देखा है, आज सब बताऊंगा। 

वो घर आपका, उसके मुलाजिम आपके, सारा सिस्टम आपका, हर गवाह आपका ये मुझे मालूम है। यथा शक्ति लड़ूंगा। 

या तो आपके चक्रव्यूह को तोड़ कर विजय प्राप्त करूंगा या फिर अभिमन्यु की तरह घेर कर मार दिया जाऊंगा। मुझे दोनो स्वीकार हैं। 

हां, एक बात और, मुझे बताया गया है कि आप मेरी विधानसभा की सदस्यता खत्म करवाने की तैयारी कर रहें है। व्हिप के द्वारा मुझे विधानसभा से हटवाने की तैयारी है। मुझे कोई फर्क नही पड़ता। बस इतना कहना चाहता हूं, थोड़ी भी नैतिकता बची है अगर, थोड़ा भी भरोसा है अगर आपको अपने आप पर, तो मेरी एक चुनौती स्वीकार कर लीजिए।'

मेरी करावल नगर सीट या आपकी नई दिल्ली की सीट, सीट आप चुन लें। मैं भी इस्तीफा देता हूं, आप भी चुनाव मैदान में आ जाइए। सीट आपकी मर्जी की, आपके पास धन, बल और लोगों की पूरी टीम, मैं अकेला। आइए लड़ते हैं चुनाव। है हिम्मत जनता का सामना करने की?

कुर्सी जाने का डर है तो बिना इस्तीफा दिए करावल नगर से मेरे सामने लड़ लीजिए। मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं और जनता के साथ का भरोसा है, तो अपनी नई दिल्ली की सीट से लड़ लीजिए चुनाव। जवाब का इंतजार करूंगा। एक बात और, कल शाम से अब तक 211 शिकायतें पार्टी व सरकार में भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई मुझ तक पहुंची है। जो कुछ पिछले दो सालों में पर्दे के पीछे हुआ है, वो बहुत दुःखद हैं। देश का भरोसा तोड़ा है आपने और आपके साथ के चार पांच साथियों ने मिलकर। अरविंद जी, आज अकेला हूं, सब कुछ मिटा देने के कगार पर हूं। पर अड़ा हूं, डटा हूं। आपकी सारी ताकत, सारी सरकार, सारा पैसा, सारे लोग एक तरफ, और मैं अकेला।

आशीर्वाद दीजिए

आज आपके खिलाफ FIR दर्ज करवाऊंगा, उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।

आपके जवाब का इंतजार है।

आपका 
कपिल मिश्रा
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree