Home Panchayat Osama Bin Laden S Son Hamza Bent On Avenging His Father S Death Ex Fbi Agent

इंतकाम की आग में सुलग रहा इस बड़े आतंकवादी का बेटा, अमेरिका में दोहरा सकता है 9/11 की कहानी!

Updated Sat, 13 May 2017 06:09 PM IST
विज्ञापन
Osama Bin Laden's Son Hamza 'Bent On Avenging His Father's Death': Ex-FBI Agent
विज्ञापन

विस्तार

बारूद से खेलने की विचारधारा उसे विरासत में मिली है। खूनखराबे से उसे फर्क नहीं पड़ता। अमेरिका ने जब उसके आतंकी पिता को घर में घुसकर मारा था, तब वह 22 वर्ष का था। अब वह इंतकाम लेने के लिए तैयार है। उसके पिता ने अमेरिका को अब तक का सबसे बड़ा जख्म दिया था। खुफिया एजेंसियां अभी से चौंकन्ना हैं और कह रही हैं उसका बेटा सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका को फिर से दहला सकता है। 

हम बात कर रहे हैं हमजा बिन लादेन की। एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा आतंकी संगठन अल-कायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और वह अपने पिता की मौत का ‘बदला लेने पर अमादा’ है।

दरअसल, पाकिस्तान के एबटाबाद में जब अमेरिकी कमांडोज ने ओसामा को मौत के घाट उतारा था तब कुछ व्यक्तिगत खत मिले थे। खतों के बारे में एफबीआई के पूर्व एजेंट अली सूफान ने एक न्यूज चैनल से कहा कि वे खत हमजा ने 22 साल की उम्र में लिखे थे और तब उसने कई सालों तक अपने पिता ओसामा को नहीं देखा था। अब हमजा की उम्र 28 साल के करीब है। 

अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अल-कायदा मामलों के एफबीआई के मुख्य जांचकर्ता सूफान ने चैनल को बताया कि खतों से पता चलता है कि हमजा ऐसा युवक है जो अपने पिता से काफी प्रेरित है और उसकी जानलेवा विचारधारा को अपनाना चाहता है। 

यूएस नेवी सील्स द्वारा जब्त किए गए खतों को अब सार्वजनिक किया गया है। सूफान ने चैनल के ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कहा कि हमजा ने एक खत में लिखा है, ‘मैं खुद को फौलाद से बना मानता हूं। अल्लाह की खातिर हम जेहाद के लिए जीते हैं।’ वहीं, इस साल जनवरी में अमेरिका ने हमजा को एक ‘विशिष्ट रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी’ करार दिया था। 

अमेरिका ने ओसामा के लिए भी ऐसा ही किया था। पिछले दो सालों में उसने चार ऑडियो संदेश रिकार्ड किए हैं। वह मूल रूप से इनमें कह रहा है, ‘अमेरिकी लोग, हम आ रहे हैं और तुम्हें यह महसूस होगा। तुमने मेरे पिता के साथ जो किया, इराक और अफगानिस्तान में जो किया, हम उसका बदला लेंगे।’

हमजा बिन लादेन के इरादे खौफनाक हैं। जाहिर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भविष्य में आतंकी गतिविधियों से बचने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree