Home Panchayat Pakistani Fans Demand Virat Kohli And Forbes Listed Him In Highest Paid Athlete

'पूरी पाकिस्तानी टीम ले लो, अपना विराट कोहली हमें दे दो'

Updated Fri, 09 Jun 2017 02:49 PM IST
विज्ञापन
Pakistani fans demand Virat Kohli and Forbes listed him in highest paid athlete
विज्ञापन

विस्तार

चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ब्रिगेड से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में हार का मातम थमा नहीं है। पाकिस्तानी फैंस को सबसे ज्यादा मलाल भारत से हारने का है। कुछ फैंस का तो यहां तक कहना है कि पाकिस्तानी टीम और किसी देश की टीम से हार जाए... चलेगा, लेकिन इंडिया से नहीं हारना चाहिए। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि पाकिस्तान में किंग कोहली की 'विराट' मांग है।

खबर है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर डिमांड चल रही है कि 'पूरी पाकिस्तानी टीम ले लो और अपना विराट कोहली हमें दे दो'। भई मानना पड़ेगा अपने विराट को जो 'दुश्मन' मुल्क में भी अपनी परफॉर्मेंस से गदर ढाए हुए हैं।

लेकिन कोहली यहीं तक विराट, मतलब चौड़े नहीं हैं, वह दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में भी शुमार हो चुके हैं, फिलहाल वह भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स मैगजीन मे 100 खिलाड़ियों की सूची में कोहली को 89वें नंबर पर रखा है। कोहली की सलाना कमाई करीब डेढ़ अरब रुपये आंकी गई है।
 

फोर्ब्स की खबर के मुताबिक पिछले साल कोहली ने अकेले मैच फीस से ही 20 करोड़ रुपये कमाए। आईपीएल से 15 करोड़ कमाए। लेकिन सबसे ज्यादा कमाई कोहली को ब्रैंड्स के प्रमोशन से होती है। लेकिन कमाल की बात यह है कि कोहली अब फूंक-फूंक कर ब्रैंड्स प्रमोशन कर रहे हैं। करीब 6 वर्षों से पेप्सी का एड करते आ रहे कोहली ने अब उसे करने मना कर दिया। कोहली का कहना है कि वह अब और ज्यादा जनता को धोखे में नहीं रख सकते हैं, क्यों कि वह खुद जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उसके लिए दूसरों से नहीं कह सकते।

कोहली फिलहाल भारत के सबसे कमाऊ खिलाड़ी है। ब्रैंड्स प्रमोशन के लिए कोहली एक दिन का 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, पहले वह 2 से 4 करोड़ तक लेते थे। 

कोहली के बारे में एक बात खास है कि तमाम कंट्रोवर्सी को वह अपने खेल पर हावी नहीं होने देते हैं, क्यों कि एक्ट्रेस अनुष्का के साथ उनके संबंधों को लेकर सोशल मीडिया अक्सर गर्म रहता है। कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी को देखते हुए उनकी तुलना कई मामलों में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से होने लगी है। क्रिकेट पंडित तो यहां तक कहते हैं कि कोहली सचिन का शतकों के शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree