Home Panchayat Philippines President Rodrigo Duterte Skipped Asean Meetings To Take Power Naps

इस देश के राष्ट्रपति को नींद से है बेहद प्यार, सोने के लिए टाल दी कई देशों की मीटिंग

टीम फिरकी, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 16 Nov 2018 05:14 PM IST
विज्ञापन
rodrigo duterte
rodrigo duterte - फोटो : PhilstarNews
विज्ञापन

विस्तार

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सिंगापुर में आसियान-भारत और ईस्ट एशिया समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई नेता शामिल हुए। लेकिन यहां हुई कई बैठकों में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (73) ने आसियान शिखर सम्मेलन की कई बैठकें छोड़ दी क्योंकि उस दौरान वह 'पावर नैप' (दिमाग को तरोताजा करने के लिए ली जाने वाली कम अवधि की नींद) ले रहे थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है।

 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता सल्वाडोर पनेलो ने कहा कि राष्ट्रपति ने 14 नवंबर को तय चार कार्यक्रमों को छोड़ दिया। उन्होंने देर रात तक काम किया था, जिसके कारण वह तीन घंटे से भी कम सो पाए थे। 73 वर्षीय दुतेर्ते ने अपने कृत्य का बचाव करते हुआ कहा कि 'आखिर मेरे नींद लेने में क्या बुराई है?'।

इससे पहले भी दुतेर्ते फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय समिट के कार्यक्रम छोड़ चुके हैं। दुर्तेते के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। पिछले महीने उन्होंने कैंसर की आशंका जताई थी। दुतेर्ते से यह पूछे जाने पर कि क्या वे आराम महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नींद पूरी तो नहीं हुई, लेकिन पिछले कुछ दिन की थकान उतारने के लिए पर्याप्त रही।

प्रवक्ता पनेलो ने कहा कि राष्ट्रपति दुतेर्ते रात में देर तक काम करते हैं, लिहाजा सोने के लिए उन्हें काफी कम वक्त मिलता है। दुर्तेते ने पहले कहा था कि वे थक चुके हैं और पद से हटना चाहते हैं, लेकिन कोई योग्य उत्तराधिकारी नहीं मिल रहा। आसियान समिट में बैठक के वक्त नींद लेने वाले दुतेर्ते अकेले राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं। 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भी अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस का 15 मिनट तक इंतजार करते-करते सो गए थे। आपको बता दें कि पहले भी एक लाइव इवेंट में भीड़ के सामने महिला को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते किस करने के बाद आलोचनाओं का सामना कर चुके  हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree