Home Panchayat Plastic Rice Cooks Up A Storm In Andhra Pradesh And Telangana

कहीं आप 'प्लास्टिक राइस' तो नहीं खा रहे?

Updated Wed, 07 Jun 2017 02:42 PM IST
विज्ञापन
'Plastic rice' cooks up a storm in Andhra Pradesh and Telangana
विज्ञापन

विस्तार

कुछ दिन पहले मार्केट में प्लास्टिक का अंडा आया था, कहा गया था कि चीन प्लास्टिक का अंडा बनाकर भारतीयों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा। अब प्लास्टिक के चावल आ गए हैं, जो दिखने में हूबहू चावल जैसे ही होते हैं, लेकिन पकने के बाद अपना असली रूप दिखाते हैं। 

जानने में यह अजीब भले ही लगे लेकिन आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में इसी बात को लेकर कोहराम मचा है। प्लास्टिक राइस की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्होंने पुलिस नींद उड़ा दी है और लोगों के मुंह का जायका खराब कर दिया है।  

उधर प्रशासन का नागरिक आपूर्ति विभाग भी काम पर लग गया है और टास्क फोर्स परचूनी की दुकानों पर छापेमारी कर रही है।  

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक प्लास्टिक राइस की खबरों ने जोर तब पकड़ा जब करीब दो दिन पहले हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में एक बिरयानी प्वॉइंट पर एक ग्राहक को प्लास्टिक के चावल मिले। 
 

मीरपेट इलाके से भी प्लास्टिक के चावल का मामला सामने आया। ग्राहक ने पुलिस को बताया कि जिस दुकान से वह चावल खरीद कर ले गया था वे पकाने के बाद प्लास्टित के हो गए। 
शाम होते-होते मीरपेट इलाके में छापा मारा गया और चावल जब्त कर जांच के लिए सैंपल लिया गया।  

मीरपेट पुलिस ने बताया कि नंदनावन इलाके में रहने वाले अशोक और उसके पूरे परिवार की सेहत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी, सोमवार शाम को अशोक जब खाने के लिए बैठा तो देखा कि जो चावल वह खाने जा रहा था, वे प्लास्टिक के हो गए थे। 

फिलहाल प्लास्टि के चावलों की पूरी हकीकत आनी बाकी है। 

मजेदार खबरों के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree