Home Panchayat Pranab Mukharjee Plan After Retirement

रिटायर होने के बाद प्रणब दा का प्लान, जाने सैलेरी से लेकर निवास तक की जानकारी

Updated Fri, 21 Jul 2017 04:29 PM IST
विज्ञापन
Pranab Mukharjee
Pranab Mukharjee
विज्ञापन

विस्तार

देश को अपना अपना 14वां राष्ट्रपति मिल चुका है, प्रणब दा के बाद अब रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन की शोभा बढ़ाएंगे। चुनाव के बाद बतौर नए राष्ट्रपति कोविंद की चर्चा तो खूब की जा रही है लेकिन लोग ये जानने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि प्रणब मुखर्जी, जिन्हें लोग प्यार से प्रणब दा भी कहते हैं, राष्ट्रपति पद त्यागने के बाद क्या करेंगे…? आपकी उत्सुकता को शांत करने के लिए, आइए बताते हैं कि प्रणब दा का आफ्टर रिटायरमेंट प्लान क्या है?   

राष्ट्रपति भवन में प्रणब दा का अंतिम दिन 25 जुलाई होगा, उसके बाद वो कहां रहेंगे, क्या करेंगे, क्या सुविधाएं मिलेंगी… हम बताएंगे, आप सिर्फ क्लिक किजिए… 

राष्ट्रपति भवन से प्रणब दा उस घर में जाएंगे, जहां कभी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे। दिल्ली के 10 राजा जी मार्ग वाले बंगले को प्रणब दा के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी से पहले 11,776 स्कवॉयर फीट वाले बंगले में महेश शर्मा रहते थे। उन्हें अब एम जे अकबर रोड पर बंगला आवंटित किया जा रहा है। 

राष्ट्रपति रहते हुए जो सुविधाएं और सहूलियतें प्रणब दा को मिला करती थीं, उतनी तो नहीं… लेकिन अच्छी खासी सुविधाएं दी जाएंगी। पहले उनके पास 200 निजी स्टाफ हुआ करते थे तो अब उनके पास निजी सचिव, एक अतिरिक्त सचिव, एक पर्सनल असिसटेंट और 2 चपरासी रहा करेंगे। इसके अलावा उन्हें हर महीने 60 हजार रुपये ऑफिस खर्च के तौर पर भी मिला करेंगे। 

लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को जानने की है कि राष्ट्रपति के पद को छोड़ने के बाद प्रणब मुखर्जी के खाते में क्रेडिट वाला मैसेज कितने अंकों के साथ आएगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति के खाते में 75000 रुपये सैलेरी आएगी। बतौर राष्ट्रपति उनको 1.50 लाख रुपये मिलते थे। पहले राष्ट्रपति की सैलरी 50 हजार हुआ करती थी लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के वक्त में सैलेरी में संशोधन करके उसे 1.5 लाख कर दिया गया था। 

प्रणब दा को ऑफिस एक्पेंसेज के लिए 60 हजार रुपये मिलेंगे, एक पर्सनल असिसटेंट, एक अतिरिक्त सचिव और दो चपरासी.. बतौर स्टाफ मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें फ्री मेडिकल सेवाएं दी जाएगी, साथ ही पूरे देश में हवाई सफर भी मुफ्त में कर सकेंगे, यहां उन्हें सर्वोत्तम श्रेणी का टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree