Home Panchayat Rahul Dravid Got Angry On Big Cash Reward

U-19 वर्ल्ड कपः टीम की जीत के बाद ऐसी बात सिर्फ द्रविड़ ही कह सकते हैं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 06 Feb 2018 05:50 PM IST
विज्ञापन
Rahul dravid got angry on big cash reward
विज्ञापन

विस्तार

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में सबसे महती भूमिका निभाने वाले पूर्व टेस्ट ‌क्रिकेटर राहुल द्रविड़ चौतरफा मिल रही बधाइयों से हैरत में भी हैं और नाराज भी।

हैरत में, इसलिए कि टीम इंडिया की जीत के बाद सबसे ज्यादा बधाई उन्हें ‌ही मिल रही है और बधाइयों का ये अंबार ऐसा है कि जूनियर टीम के खिलाड़ी भी इसमें दब गए, नतीजतन उनकी उपलब्धियों की उतनी चर्चा ही नहीं हो पाई जितनी की होनी चाहिए थी।

ये बात राहुल द्रविड़ को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका यह कहकर विरोध भी किया कि मुझसे बड़ी उपलब्धि तो जूनियर खिलाड़ियों की है इसलिए उन्हें ज्यादा सम्मानित किया जाना चाहिए। अब बात नाराजगी की, द्रविड़ की यह नाराजगी है देश में क्रिकेट का संचालन करने वाली सबसे बड़ी संस्‍था बीसीसीआई से।

असल में द्रविड़ ने बीसीसीआई के उस कदम पर आपत्ति जताई है जिसमें टीम इंडिया की जीत के बाद सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये का ईनाम उन्हें देने की घोषणा की गई है। द्रविड़ ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ ने बराबर मेहनत की तो ईनाम भी बराबर ही मिलना चाहिए, उन्हें ज्यादा क्यों?

बता दें कि भारत के जूनियर वर्ल्ड कप जीतने पर बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को 20-20 लाख रुपये और टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये का ईनाम ‌दिया जाएगा।

बीसीसीआई की इस घोषणा पर राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें भी बाकी सदस्यों के बराबर ही ईनामी रकम मिलनी चाहिए, ज्यादा नहीं। बता दें कि टीम इंडिया की जीत में खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्टिंग स्टाफ में बॉलिंग कोच पारस म्हांबरे, फिल्डिंग कोच अभय शर्मा, ट्रेनर आनंद दाते, फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार और मसाज विशेषज्ञ मंगेश गायकवाड़ के अलावा वीडियो एनेलिस्ट देवराज राउत भी हैं।

वहीं द्रविड़ के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है, खासकर सोशल मीडिया में लगातार उनकी शान में कसीदे गढ़े जा रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि ऐसी बात सिर्फ राहुल द्रविड़ ही कर सकते हैं और कोई नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree