Home Panchayat Rajasthan Bjp Mla Bhawani Singh Rajawat Statement Viral On Social Media

नेता जी ने अधिकारियों को लगाई लताड़, कहा- एक थप्पड़ लगाऊंगा तो पैंट हो जाएगी गीली

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 26 Oct 2018 01:43 PM IST
विज्ञापन
Bjp MLA Bhawani singh rajawat
Bjp MLA Bhawani singh rajawat - फोटो : YouTube
विज्ञापन

विस्तार

एक दमदार नेता की पहचान होती है कि वह अच्छा वक्ता हो। राजनीति में सारा खेल आपके जुबान का ही है, भाषणों से जनता खुश तो समझो जीत पक्की, लेकिन अगर कहीं चुनावी मौसम में आपकी लपलपाती जुबान फिसली तो समझो गए काम से... सोशल मीडिया के इस जमाने में वायरल होने में देर नहीं लगती। नेता जी की स्पीच में जरा सी चूक हो जाए तो वायरल होने में देरी नहीं लगती। 

राजस्थान के कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर अपनी गंदी जुबान को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लगता है पावर के चक्कर में विधायक राजावत भूल गए कि नौकरशाही से किस तरह बात की जाती है।

दरअसल विधायक जी ने बीते गुरुवार को राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) के डिप्टी रजिस्ट्रार अजय सिंह को फटकार लगाते हुए भूल गए कि वह कहां हैं और क्या कह रहे हैं। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने न जाने कौन-कौन से अपशब्दों का इस्तेमाल कर डाला।विधायर राजावत राजफैड के अधिकरियों को गाली देते हुए बोल पड़े कि ऐसा थप्पड़ दूंगा कि पैंट में पेशाब कर दोगे, आचार संहिता को लेकर दिमाग मे कोई भ्रम मत पालना।

यह कोई पहला मौका नहीं था जब राजावत ने ऐसा बयान दिया हो, लेकिन इस बार वे अनुशासन की सारी मर्यादा लांघ गए। ये तो वक्त ही बताएगा कि नेताजी का यह बयान उनपर और पार्टी पर कितना भारी पड़ेगा। आपको बता दें कि विधायक राजावत भामाशाह मंडी में उड़द और सोयाबीन के सरकारी खरीद का जायजा लेने गए थे और वे तभी अधिकारियों से असंतुष्ट दिखे तो इतने उग्र हो गए कि नौकरशाही को अपमानित करने के लिए सारी सीमाएं लांघ गए।

अब देखना होगा कि भाजपा आने वाले चुनावों में अपने ऐसे विधायकों से कैसे निपटती है। हालांकि सोशल मीडिया पर अपना बयान वायरल होता देख विधायक भवानी सिंह राजावत ने बाद में सफाई भी दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree