Home Panchayat Supreme Court Verdict On Leaders Facing Criminal Charges Can Be Barred From Contest Elections

अगर मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट की ये बात मान ली तो संसद की काफी कुर्सियां हो जाएंगी खाली

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 25 Sep 2018 03:09 PM IST
विज्ञापन
Modi Supreme Court
Modi Supreme Court
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान में कुछ एक विषय ऐसे हैं जिन पर बिना तैयारी के बोला जा सकता है। देश का भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दहेज प्रथा और राजनीति की सफाई, ये ऐसे विषय हैं जिस पर कभी भी डिबेट करा लीजिए, घंटा दो घंटा गुजर जाएगा और पता ही नहीं चलेगा। दरअसल, इस पर सिर्फ बात की जाती है, काम करना संभव नहीं। क्योंकि एक कहावत है कि हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे।

हिंदुस्तान में राजनीति की सफाई के लिए कई बार स्वच्छता अभियान चलाए गए। और हर बार नेताओं ने हाथ में झाड़ू पकड़कर जनता को भरोसा दिलाया कि आप बाल्टी भर वोट गिराइए, हम ऐसी झाड़ू लगाएंगे कि पुरानी से पुरानी गंदगी खत्म हो जाएगी। मजे की बात ये है कि जनता भी खुद को स्मार्ट समझती है, कई सालों से 'इस बार इसको देख लें' वाले मेथड से वोट देती आ रही है। अब गंदगी इतनी पुरानी हो चुकी है कि असल इमानदारी वाले फर्श का रंग भी हम सब भूल चुके हैं।  

राजनीति में सफाई की बात, चुनावी मौसम में जोर-शोर से होती है। 2019 के सियासी बादल घुमड़ घुमड़ कर गरजने के लिए बेकरार हो रहे हैं, इसी बीच राजनीति की सफाई की चर्चा सुप्रीम कोर्ट में होने लगी। सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं के कानून बनाए जाने पर कहा कि इस मुद्दे को लेकर नेता लोग संसद के लोग बैंइठें, चर्चा करें और एक बिल बनाकर पास करा लें। हमें काहे राजनीति में घसीट रहे हो। उनका पूरा फैसला सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

लेकिन मौजूदा सरकार के सामने चिंता है कि अगर ऐसे नियम बना दिए गए और उनको लागू कर दिया गया, तो पक्ष तो छोड़िए, विपक्ष में भी दो-चार लोग बमुश्किल बच पाएंगे।

कुल मिलाकर दागी नेताओं पर कानून बनाए जाने की संभावना उतनी ही है जितनी संभावना सूरज के पश्चिम से उगने की। अब किसी ने कहा है कभी तो निकलेगा ही... इंतजार किजिए, चुप चाप और हां, इस बार वोट हमें ही दीजिएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree