Home Panchayat Sweden Rain Water Stuck In Railway Platform People Doing Their Fun Activity

हमें स्वीडन से कुछ सीखना चाहिए, रेलवे स्टेशन पर भर गया बारिश का पानी तो लोग करने तो लगे स्वीमिंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 01 Aug 2018 01:30 PM IST
विज्ञापन
Sweden Pool
Sweden Pool
विज्ञापन

विस्तार

पहले कहा जाता था कि इंडिया के लोग बहुत आशावादी होते हैं कुछ भी होगा लोग चुपचाप बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन सोशल मीडिया युग के आने के बाद सब बदल गया। अब कहीं भी कुछ भी अटपटा दिखता है तो लोग शूट कर लेते हैं, फोटो खींच लेते हैं। सोशल मीडिया को लोगों ने पंचिंग बैग बना रखा है। सरकार से लेकर सिस्टम और सिस्टम से लेकर संस्कार तक सिर्फ और सिर्फ गुस्सा दिखाई देता है। लगता है जैसे कि लोगों ने खुश रहना ही छोड़ दिया है। इसी चक्कर में अपन हिंदुस्तानी लोग हैप्पीनेस इंडेक्स में सरकते जा रहे हैं। स्वीडन को देखों, वो 9वें नंबर पर कितने खुश है। 

स्वीडन वाले हर बात में खुश रहने का बहाना ढूंढते हैं। पिछले हफ्ते वहां जमकर बारिश हुई, बारिश का पानी सब जगह भर गया। जो जहां था वो वहीं फंस गया लेकिन वहां के लोगों ने वहां भी हंसने और खुश रहने का बहाना ढूंढ लिया।    

रेलवे स्टेशन पर पानी भरा तो लोग नाराज होकर बड़बड़ाने नहीं लगे बल्कि पानी में छलांग लगाकर स्वीमिंग करने लगे। स्वीडन के उप्साला स्टेशन पर बारिश के पानी में लोग खेलने लगे। कुछ लोगों ने इसके वीडियो बनाए तो पूरी दुनिया में इसकी चर्चा होने लगी। 

हमारे यहां ऐसी स्थिति में अफरा तफरी मच जाती है। जो जहां फंसा है वो वहीं रह जाता है और गुस्से में छनछना रहा होता है। मदद के लिए कोई और नहीं आता बल्कि मीडिया वाले माइक और कैमरे के साथ पहुंच जाते हैं। स्वीडन में उल्टा हुआ। लोग बारिश का मजा लेने के लिए घर से स्वीमिंग का सामान लेकर पहुंचने लगे। ऐसा लग रहा था कि मानों लोग पिकनिक मनाने के लिए आए हैं। 



इस पूरी मौज मस्ती में वहां के प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए थे। उन्हें डर था कि कहीं बारिश के पानी में इलेक्ट्रिक करेंट न दौड़ जाए। लिहाजा लोगों को बाहर निकालने की कोशिश चल रही थी। लेकिन लोग बाहर निकलने के मूड में बिल्कुल नहीं थे। आखिर में पंप चलवा कर पानी निकलवाया गया तब जनता वहां से हटी। वरन लोग तो घर जाने के विचार में ही नहीं थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree