Home Panchayat This Is How Rich People Celebrate Diwali

अमीर लोग कुछ ऐसे मनाते हैं दीवाली, अगले साल आप भी इसी तरह मनाएं रौशनी का त्योहार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 07 Nov 2018 10:35 AM IST
विज्ञापन
Diwali
Diwali
विज्ञापन

विस्तार

दीवाली के दिन हम सब सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। साफ-साफ शब्दों में समझें तो चाहते हैं कि अमीर हो जाएं। अब इसका कोई पैमाना तो होता नहीं… कि कितना अमीर हो जाएं। जितना मिले, उतना कम। हर इंसान बस अमीर लोगों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराना चाहता है। अब लक्ष्मी मैया किसकी सुन लें, कौैन जाने। इसलिए ये जान लें कि अमीर लोग आखिर दीवाली मनाते कैसे हैं। ताकि अगली दीवाली तक आप अमीर हो जाएं तो ये सब काम करें।   

अमीर हो या गरीब, दीवाली के दिन हर इंसान गणेश लक्ष्मी की पूजा जरूर करते हैं। इन लोगों की पूजा सुबह से शुरू होती है और रात तक चलती है। कई सारे बिलेनियर, सुबह नहा-धोकर मंदिर पहुंचते हैं, भगवान के दर्शन करते हैं। और रात वाली पूजा तो होती ही है। 

अमीर, बन जाए तो लोगों को गिफ्ट देने की आदत डालें। दीवाली के दिन तो गिफ्ट देने वाले ही अमीर कहलाते हैं। गिफ्ट भी नाम मात्र का नहीं… कुछ वजनदार हो तो ही आपको अमीर की कैटेगरी में डाला जाएगा। और गलती से भी इधर का गिफ्ट उधर किया, मीडिल क्लास में ही रह जाएंगे। 

एंप्लाइज के लिए तो दीवाली के दिन ऑफिस बंद रहते हैं लेकिन मालिक लोग उस दिन आकर दफ्तर की पूजा जरूर करते हैं। पहली बात तो ये है कि दीवाली के दिन ऑफिस जाने से अड़ोस-पड़ोस के लोगों पर इंप्रेशन बढ़ता है और दूसरी बात ये है कि दीवाली का दिन अच्छे कामों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन दफ्तरों की लेजर बुक वगैरह चेंज की जाती है। इसकी पूजा की जाती है। 

कुछ एक अमीर लोग ही होंगे जो दीवाली के दिन धूम धड़ाका करते हैं, ज्यादातर लोग इस दिन इको फ्रेंडली मनाते हैं। मतलब नो पटाखा.. इसलिए आपको रईस जैसा महसूस करना है तो पटाखे न जलाए। दीवाली के दिन दिए जलाएं, करीबियों से मिले और खिलखिलाना न भूलें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree