Home Panchayat Three Women Reached The Police Station To Expressed Their Right On Bhiwadi Man Cheating By Marrying

इस आदमी को था बार-बार शादी करने का शौक, बीवियों की शर्त सुनकर पुलिस गई चौंक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 23 Aug 2019 02:41 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

एक बीवी को संभालने में तो आदमी के वारे-न्यारे हो जाते हैं, और यहां एक आदमी शादी करने का शौक पाले पड़ा है। इस अजब शौकीन वाले आदमी को पोल उस वक्त खुल गई जब उसकी तीनों बीवियों ने उस पर अपना हक जता दिया। दरअसल, किस्सा राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र का है। जहां एक आदमी की किस्मत अचानक ही खुल गई जब तीन महिलाएं अचानक एक 40 वर्षीय आदमी पर अपना हक जमाने के लिए थाने पहुंच गईं।
इस हिम्मती बंदे का नाम हरिओम है। बंदा पेशे से ड्राइवर है, ड्राइवर मतलब वही होता है गाड़ी चलाने वाला लेकिन बंदे में ऐसा था क्या कि एक के  बाद एक शादी करता गया और उन्हें सलीके से मैनेज भी करता गया। लेकिन भई वक्त की एक ही अच्छी और बुरी बात होती है कि वो गुजर जाता है, लिहाजा हरिओम जी का वक्त गुजर गया और  बंटी देवी नाम की महिला इन जनाब को लेकर भिवाड़ी थाने पहुंची। बंटी ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसके पति की मौत के बाद उसने हरिओम से शादी कर ली, शादी से पहले ही हरिओम की दो बेटियां थी, जिसको बंटी ने अपना लिया था।

हरिओम ने बंटी को बताया था कि उसने अपनी एक बेटी की शादी कर दी है जबकि उसका एक बड़ा बेटा गुरुग्राम में रहता है। वहीं, अपने छोटे बेटे को बड़े भाई को गोद दे दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से हरिओम उससे झगड़ा कर बेटे के पास गुरुग्राम चला जाता है। जहां उसका बेटा एक महिला के पास रहता है। इस बात को लेकर हरिओम और उसका झगड़ा चल रहा है। इसकी शिकायत देने वह उसे थाने लेकर आई है। बंटी ने पुलिस से कहा कि वह उसके साथ रहे नहीं तो उसे धोखाधड़ी के आरोप में जेल में डाले। 
दोनों के बीच अभी थाने बहस ही चल रहीं थी, तभी थाने में एंट्री होती है गुरुग्राम में रहने वाली मंजू नाम की महिला की, मंजू ने बताया कि वह हरिओम और उसकी पहली पत्नी सुमन को पिछले 10-15 सालों से जानती है। उसने बताया कि हमारे परिवार ने हरिओम के बुरे वक्त में मदद की थी। सुमन से अलग होने के बाद से ही उसका बड़ा बेटा उसके पास ही रह रहा था। इसलिए हरिओम उसके घर आता-जाता है।  पुलिस वाले इस कहानी को अभी सुलझा ही रहे थे कि तभी कहानी में एंट्री होती है, हरिओम की पहली पत्नी सुमन की, सुमन ने पुलिस के सामने दावा किया कि हरिओम ने उसे तलाक नहीं दिया है। उसने झूठ बोलकर दूसरी महिला से शादी कर ली है।
सुमन ने कहा कि अगर हरिओम ने उससे तलाक लिया है तो वह इसके सबूत को थाने में पेश करे। परिवार को उसकी जरूरत है वह आकर साथ रहे। अगर वह साथ नहीं रह सकता तो हमें गुजारे के लिए पैसे दे। जब पुलिस इस फैमिली ड्रामा को नहीं सुलझा पाई तो उसने तीनों से कहा कि वो अपनी शिकायत दर्ज करवा दे, इस बात पर गुरुग्राम वाली महिला मंजू की अंतर आत्मा जाग वह तत्राल प्रभाव से मौके की नजाकत को समझते हुए पहली पत्नी सुमन एक पाले में हो गईं। 
मंजू ने कहा कि हरिओम अगर अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहेगा तो उसे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर वह भिवाड़ी निवासी महिला के पास रहेगा तो वह उसका सारे हिसाब को चुकता कर दे। इस मामले पर कलयुगी कृष्ण ने कहा कि वह  वह महीने के 14 हजार रुपये कमाता है। 21 साल पहले उसने नैनीताल में सुमन से शादी कर ली थी। जिसके बाद उनके तीन बच्चे हुए। उसने कहा कि सात साल पहले मैंने सुमन को तलाक दे दिया था। और दूसरी शादी कर ली थी। 
ऐसे हाल में मंजू के परिवार ने हमारी काफी मदद की थी। उसके बेटे को भी पाला-पोसा। करीब तीन साल पहले मैंने बंटी देवी से शादी कर ली। हाल ही में बेटे की तबीयत खराब होने पर वह उससे मिलने जाने लगा। बंटी को इसी बात पर नाराजगी है। अब ये तीनों मिलकर उससे चाहती क्या हैं, खुद नहीं समझ पा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree