Home Panchayat To See Dragon S New Plan It Seems That China To Rule Over Pakistan Soon

पाकिस्तान पर राज करने के लिए तैयार चीन!, 'यस बॉस' की भूमिका में पाकिस्तान!

Updated Wed, 17 May 2017 03:53 PM IST
विज्ञापन
To see Dragon's new plan, it seems that China to rule over Pakistan soon
- फोटो : dawn
विज्ञापन

विस्तार

नवाज शरीफ लाख कहें कि शी जिनपिंग से उनकी यारी है और इसी दोस्ती के रिश्ते की वजह से चीन पाकिस्तान का हिमायती है, लेकिन हिमायत की आड़ में पाक जमीं पर किस कदर चीन अपना अधिकार बढ़ाता जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। जानकार और मीडिया चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर भी उंगलियां उठा चुके हैं। पाकिस्तान में चीन इस कदर दबदबा बना रहा है कि वहां इस्तेमाल होने वाला हर सामान उसका, सेना के हथियार उसके! पिछले दिनों खबर आई थी कि बैंक ऑफ चाइना की शाखाएं भी पाकिस्तान में खुलेंगी, अब खबर है कि चीन पाकिस्तान पर राज करने की तैयारी में है और चीन की उपनिवेशवादी नीति का हिस्सा है चीन पाक आर्थिक गलियारा। चार साल पहले चीन-पाक आर्थिक गलियारे की नींव पड़ने के बाद पाकिस्तान ने लगातार चीन के आगे ‘यस बॉस’ की भूमिका निभाई है। 

इस बीच चीन ने 46 करोड़ डॉलर खर्च करके रेल, सड़क परिवहन और बिजली उत्पादन के साथ चीन ने पाक में खेती की जमीन भी तैयार कर ली है। अब वह जुलाई तक पाकिस्तान को ऐसी मेट्रो ट्रेन सौंपने जा रहा है जिसके डिब्बों पर पाक का राष्ट्रीय फूल और बादशाही मस्जिद का गुंबद अंकित होंगे। चीन की इस योजना के पीछे की मंशा पाक अखबार ‘डॉन’ ने प्रकाशित की।

चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर सहमति जताने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश के नागरिकों को भी संदेश दिया कि यह गलियारा पूरे मुल्क में विकास का खाका खींचेगा, जब इसके दस्तावेज लीक हुए और प्रसिद्ध पाक अखबार ‘डॉन’ ने उन्हें प्रकाशित किया तब जाकर लोगों को यह पता चला कि यह सब चीन की आर्थिक उपनिवेशवादी नीति का हिस्सा था।
 
फिलहाल इस परियोजना के तहत चीन के हुनान प्रांत में पाकिस्तान के लिए नई मेट्रो ट्रेन का निर्माण शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इसमें पांच डिब्बे होंगे और इसे 25.58 किलोमीटर लंबी लाहौर मेट्रो के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसी 26 मेट्रो ट्रेनें जुलाई तक पाकिस्तान को सौंपी जाएंगी, जिन पर पाक की राष्ट्रीय पहचान भी अंकित होगी।
 

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन-पाक आर्थिक गलियारा (सीपेक) परियोजना के लिए चीन को हजारों एकड़ कृषि भूमि लीज पर दी गई है, जिस पर वह फाइबर-ऑप्टिक सिस्टम समेत कई प्रोजेक्ट स्थापित करेगा। खबर के मुताबिक इसके बाद पाकिस्तान चीन का आर्थिक उपनिवेश बन जाएगा और चीन की पाक अर्थव्यवस्था में गहरी पैठ हो जाएगी। पाक जमीन पर चीन भारी भरकम वेयर हाउस बनाएगा ताकि वहां उसका माल डंप किया जा सके। इसके अलावा चीन इस जमीन पर कई चीजें उगाएगा और पाकिस्तानी शहरों में सप्लाई करेगा।

पाकिस्तान में इंटरनेट को मजबूती देने के लिए चीन द्वारा बनाए जा रहे नेशनल फाइबर ऑप्टिक सिस्टम के बाद पाकिस्तान में चीनी मीडिया को टीवी चैनल्स चलाने की छूट भी मिल जाएगी। इन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए चीनी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। डॉन के मुताबिक चीन को जिस तरह धंधे की आजादी दी गई है ऐसा पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार होगा।


 

पाक मीडिया की आशंका

इस योजना के लीक होने से पहले पाकिस्तानी मीडिया में चीन के इरादे पर आशंका जताई गई थी। सीपीईसी और ग्वादर पोर्ट पर चल रहे चीन के प्रोजेक्ट में किस तरह से पाकिस्तानी लेबर से जबरन काम कराया जाता ऐसी खबरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। लेकिन सबूतों के अभाव में कोई चीन के खिलाफ खुलकर नहीं बोल पा रहा था।

यदि चीन किसी भी तरह पाकिस्तान को आर्थिक कॉलोनी बनाने में सफल हो जाता है तो इसका सबसे बड़ा असर भारत पर भी पड़ेगा। चूंकि भारत शुरू से ही चीन के खिलाफ रहा है इसलिए पाक संप्रभुता खत्म होने के बाद चीन पूर्वी इलाके पर अपना आधिपत्य जमाने के साथ-साथ भारत की पश्चिमी सीमा के भी नजदीक हो जाएगा और भारत पर दबाव डाल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree