Home Panchayat Trollers Slammed Sania Mirza For Her Tweet After India S Defeat To Pakistan

भारत-पाक मैच पर ट्वीट कर फिर फंसी सानिया मिर्जा, ट्रोलबाजों ने नहीं बख्शा

Updated Fri, 23 Jun 2017 07:16 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
फाइल फोटो - फोटो : Khelnama
विज्ञापन

विस्तार

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी महायुद्ध सरीखा होता है, लेकिन सानिया मिर्जा को न चाहते हुए इसके लिए अग्निपरीक्षा देनी पड़ जाती है। मैच न हो गया सानिया के जी का जंजाल हो गया। खैर, ये बात पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने से पहले सानिया को पता रही होगी कि दोनों मुल्कों के क्रिकेट फैंस हर वक्त थर्मामीटर लिए उनकी देशभक्ति का पारा नापेंगे, इसलिए उन्होंने बीच का जवाब देना भी सीख लिया है। बीच का जवाब क्या है? पढ़े-लिखे लोग इसे डिप्लोमेटिक आंसर कहते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत हारा तो टेनिस सनसनी सानिया ने भी ट्वीट किया और ताक में बैठे ट्रोलबाजों का शिकार हो गईं।

सानिया ने एक ही ट्वीट में बेहद नपे-तुले शब्दों में संतुलन बनाते हुए भारत के प्रति संवेदना और पाकिस्तान के लिए जीत की खुशी जताई।

सानिया ने ट्वीट में लिखा- 🇮🇳 lost the cricket but won in hockey against 🇵🇰 Congratulations Team India and congratulations Team Pakistan 🇵🇰 sport is a great leveller!

(क्रिकेट में हार गए लेकिन हॉकी जीत गए, टीम इंडिया और टीम पाकिस्तान को बधाई हो। खेल अपने महान स्तर पर है )




सानिया का ट्वीट करना भर था कि ट्रोलबाजों ने झड़ी लगा दी।








 

सानिया के लिए मायका हिंदुस्तान और ससुराल पाकिस्तान गले की हड्डी साबित हो रहा है। लेकिन सानिया डटकर अपने आलोचकों का जवाब भी देती हैं। सानिया ने एक इंटरव्यू में बड़ी समझदारी भरा जवाब दिया था।

सानिया से जब उनके पति शोएब, पाकिस्तान और खेल को जिंदगी और मौत का सवाल बना देने को लेकर सवाल किया गया तो वे बेधड़ बोलीं-  बेशक मैं अपने पति को सपोर्ट करती हूं, लेकिन मैं भारत को भी सपोर्ट करती हूं। यह उतना नाटकीय नहीं है जितना लोग इसे बना देते हैं। उन्हें लगता है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के लिए चाकू लेकर खड़े रहते हैं। ऐसा नहीं है। हमें खेल पर ध्यान देना चाहिए। खेल भावना का संदेश ही हर खिलड़ी दुनिया में देना चाहता है। भारत पाकिस्तान से हारे या जीते, यह मायने नहीं रखता। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हार हुई तो समझो क्रिकेट की एक बाजी हार गए। यही असली बात है, यह युद्ध नहीं है, जिंदगी और मौत का सवाल भी नहीं है।

सानिया कहती हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत समानता है। दोनों देशों में एक जैसी भाषा बोली जाती है। एक जैसा खाना खाया जाता है। बहुत सारी चीजें एक जैसी लगती है। दोनों देशों की क्रिकेट टीमें भी एक जैसी हैं और वे एक जैसा बर्ताव करती हैं, शायद संस्कृति में काफी समानता होने की वजह से ऐसा है। मुझे यह बेतुका लगता है कि लोग ये बातें नहीं समझते, लेकिन अगर आप खेल नहीं खेलते तो यह वाकई कठिन है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree