Home Panchayat Viral And Trending Advertisement Of Thomas Cook With A North Eastern Girl Talking About Stereotypes

नॉर्थ-ईस्ट की ये लड़की आपसे कुछ कहना चाहती है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 22 Apr 2017 02:09 PM IST
विज्ञापन
north east
north east - फोटो : livemint
विज्ञापन

विस्तार

जिन लोगों की आंखें छोटी होती हैं उन्हें अक्सर अपने दोस्तों से मजाक-मजाक में ही चिंकी शब्द सुनना पड़ता है। लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या आप नेपाली हैं या पहाड़ी हैं। इस बात से उत्तर भारत के लोगों को तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक समय ऐसा जरूर आता है जब व्यक्ति ये सब सुनकर बुरी तरह उकता जाता है और उसे आखिरकार सामने वाले से कहना पड़ता है कि उसे ये सब सुनना पसंद नहीं है। अब सोचिए जब नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से ये सवाल बार-बार पूछा जाता होगा तो उन्हें कैसा लगता होगा।

ये भेदभाव असम से ही शुरू हो जाता है। असम ऐसा राज्य है जिसकी संस्कृति काफी हद तक उत्तर भारत से मिलती-जुलती है। उसके बावजूद यहां लोग खुद को उनसे जोड़ नहीं पाते ऐसे में असम से लेकर बाकी सारे नॉर्थ-ईस्ट के निवासियों को भारत के दूसरे हिस्से में जाकर अजनबी जैसा महसूस होता है। इन्हें लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह की धारणाएं बना रखी हैं जो सालों-साल से ऐसे ही चली आ रही हैं।

असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय ये सात राज्य हैं और इन सभी की अपनी अलग संस्कृति है, लेकिन लोग इन्हें एक तरह से ही देखते हैं। अब क्योंकि भाषाई दिक्कतों की वजह से बात-चीत में दिक्कत होती है तो इन राज्यों के लोग बाकी देश के लोगों के साथ आसानी से घुल-मिल भी नहीं पाते। इन्हें हिंदी नहीं आती और कईयों को अंग्रेजी भी नहीं आती। यहां भी लोगों का अंग्रजी में हाथ तंग है और इनकी भाषा समझने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। खबरों से भी ये राज्य लगभग गायब हैं। जब तक यहां चुनाव न हों या कोई बहुत बड़ी घटना न घट जाए आपको ये एहसास भी नहीं होगा कि ये राज्य इसी देश का हिस्सा हैं। यही वजह है कि चीन ने बड़ी आसानी से अरुणाचल प्रदेश के 10 शहरों का नाम बदल दिया। 

लोग इनके बारे में न जाने क्या-क्या सोचते हैं। लोग इन्हें चिंकी कहकर बुलाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली के आई जी आई एअरपोर्ट पर इनसे पूछ लिया जाता है कि ये साबित कर के दिखाओ कि तुम भारतीय हो। सबको लगता है कि ये सभी खाने में सिर्फ मोमो खाते हैं। लोगों को लगता है कि ये सब मसाज पार्लर में काम करते हैं। लोग इनसे कहते हैं कि क्या आप चाइनीज हैं या फिर नेपाल से। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि अगर आप अपने किसी पड़ोसी राज्य में जाएं और कोई आपसे कहे कि क्या आप इंडियन हैं। इस सवाल के पूछे जाने के बाद आपको कैसा महसूस होगा? इन्हें भी वैसा ही कुछ महसूस होता है। 
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree