Home Panchayat Why Nigerians Are Being Attacked In India

अफ़्रीकी छात्रों पर आख़िर क्यों होते हैं नस्लीय हमले?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 30 Mar 2017 02:10 PM IST
विज्ञापन
African students in India
African students in India - फोटो : bbc
विज्ञापन

विस्तार

आपने पर्यटन स्थलों पर देखा होगा कि लोग विदेशियों को देखते ही जैसे पागल हो जाते हैं। यहां हम यूरोपीय लोगों की बात कर रहे हैं। लोग इन विशियों के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं। जैसे वो कोई सेलेब्रिटी हों। लेकिन सारे विदेशी हम भारतीयों को नहीं लुभाते। लोगों के सामने जैसे ही कोई अफ़्रीकी व्यक्ति आता है वो उसे हैरानी के साथ घूरने लगते हैं। और तब तक घूरते हैं जब तक सामने वाला व्यक्ति असहज न हो जाए।

ऐसा माना जाता है कि जो अफ़्रीकी भारत में पढ़ने आते हैं या यहां रहते हैं वो ड्रग्स के धंधे में संलिप्त होते हैं। यहां हर अफ़्रीकी को एक नज़र से ही देखा जाता है। नोएडा में पिछले दिनों एक लड़का ड्रग्स की ओवरडोज़ से मर गया। लोगों ने गुस्से में आकर कुछ अफ्रीकी छात्रों को पीट दिया। भीड़ ने 2 असहाय विदेशियों पर हमला कर दिया और वो मरते-मरते बचे।
 

ये नाइजीरिया के छात्र थे जो भारत में पढ़ने आए थे। इनको खुद भी नहीं पता कि इनको क्यों पीटा गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई। इसमें आप ये साफ़ देख सकते हैं कि कैसे लोग इन छात्रों को बेतहाशा मार रहे हैं। यहां दिक्कत ये है कि हम लोग इनसे किसी भी तरह से खुद को जोड़ नहीं पाते हैं और न ही ये भारतीयों के साथ घुल-मिल पाते हैं। यहां परेशानी दो अलग-अलग संस्कृतियां पैदा करती हैं।

एक न्यूज़ चैनल ने इस मुद्दे को उठाते हुए एक अफ्रीकी व्यक्ति से बात की जिससे कई बातें निकल कर आईं। इन बातों से पता चलता है कि आखिर क्यों लोग खुद को इनसे कनेक्ट नहीं कर पाते। असल में होता ये है कि न तो इन्हें ढंग से हिंदी आती है और न ही इनसे भारतीय बात करना पसंद करते हैं। ऐसे में कम्युनिकेशन गैप की वजह से इनके लिए हमारे समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां भी फ़ैल गयी हैं।
 

जैसे इनके बारे में कहा जाता है कि ये इंसानों को भी खा जाते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। भला ये कैसे संभव हो सकता है। इनके बारे में ये भी कहा जाता है कि कुत्तों को पकड़ कर खा जाते हैं। ये सारी बातें कोरी बकवास हैं। यही कुछ कारण हैं कि लोग इनसे बात करना पसंद नहीं करते। 

हिंदी में इनके लिए कई ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं जो बेहद खराब हैं। अगर किसी व्यक्ति को सामने वाले का बर्ताव पसंद नहीं आता है तो वो तुरंत उसकी तुलना अफ्रीकी लोगों से करने लगता है। कुलमिलाकर वेस्ट ही नहीं बल्कि भारतीय समाज भी इन्हें बर्बर मानता है। एक अफ्रीकी बॉलीवुड एक्टर ने एक ऐसा वाकया सुनाया जिसे सुनकर किसी को भी बुरा लगेगा।
 

उसने कहा कि मैं एक बार कहीं से गुज़र रहा था और पास ही एक बच्चा बहुत रो रहा था। तभी उसकी मां ने कहा कि अगर तुम चुप नहीं हुए तो ये तुम्हें उठाकर ले जाएगा। इतना सुनते ही वो बच्चा बेहद डर गया और अपनी मां से जाकर चिपक गया। ये बात मुझे बहुत बुरी लगी। इससे ये पता चलता है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं।

ये लोग बहुत शराब पीते हैं और आपस में लड़ते हैं। तेज़ म्यूज़िक सुनते हैं। पार्टी करते हैं। ये बात भारतीयों को नहीं पचती। जबकि ये सारी बातें हम भारतीयों पर भी लागू होती हैं। ये इनकी संस्कृति है जिसे हमें समझना होगा। एक बार मेट्रो में सफ़र करते हुए मैंने एक बहुत प्यारा दृश्य देखा।

ट्रेन में कुछ भीख मांगने वाले लोग और एक अफ़्रीकी व्यक्ति सफ़र कर रहा था। उस परिवार के साथ एक छोटा सा बच्चा भी था जिसके तब पर सिर्फ एक कपड़ा था। कुछ देर तक ये अफ्रीकी व्यक्ति उनकी और देखता रहा और फिर उसने 100 का नोट निकाला और उस बच्चे के हाथ में पकड़ा दिया।
 

शायद ये परिवार उसे अपने देश की गरीबी की याद दिला रहा होगा। इसके बाद सभी बच्चों ने उसे घेर लिया और उससे पैसे मांगने लगे। उसने सभी को कुछ देने की कोशिश की और फिर अपने स्टेशन पर उतर गया। इससे ये पता चलता है कि ये भी किसी आम व्यक्ति की तरह ही होते हैं। जैसे हर भारतीय अच्छा या बुरा नहीं होता वैसे ही इनके साथ भी है।

हम अक्सर ही विदेश में भारतीयों के साथ हुए नस्लभेद पर रोते रहते हैं लेकिन उस वक़्त हम ये भूल जाते हैं कि हम भी किसी के साथ वैसा ही बर्ताव कर रहे हैं। इन छात्रों की सुरक्षा हम सबकी ज़िम्मेदारी है। हमें एक दूसरे के साथ मिलना जुलना शुरू करना होगा और इसके बाद ही ये छात्र और अधिक सुरक्षित मेहसूस कर सकेंगे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree