Home Panchayat Women Wore Cow Masks Why

आखिर क्यों इन लड़कियों को गाय का मुखौटा पहनकर सड़क पर उतरना पड़ा!

Shweta pandey@firkee Updated Thu, 22 Jun 2017 11:15 AM IST
विज्ञापन
Women Wore Cow Masks why?
विज्ञापन

विस्तार

जहां हर रोज गाय को लेकर नए नए नियम और कानून बनाए जा रहे हैं, वहीं महिलाओं को उनकी सुरक्षा और उनके हक के लिए पुरुषों का मुंह ताकना पड़ता है। ये बात कही तो जाती है कि 'जहां नारी की पूजा होती है वहां भगवान का वास होता है' लेकिन इस बात पर अमल करना लोगों के लिए मुश्किल भरा काम है। यही बात समाज को समझाने के लिए 23 वर्षीय कलाकार सुजात्रो घोष ने एक प्रोजेक्ट शुरू करने का फै़सला किया। जिसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को गाय का मुखौटा पहनने के लिए कहा, ताकि गाय के साथ-साथ लोग महिलाओं की सुरक्षा की भी सुध ले सकें। 

23 वर्षिय सुजात्रो घोष का कहना है कि 'गाय को लेकर पिछले एक साल में जितनी घटनाएं हुई हैं, उन सब के बारे में सोचकर मैंने यह प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला लिया'। लोगों तक ये संदेश पहुंचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग किया। उनका ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने इस प्रोजेक्ट का मजाक बनाया और उनके खिलाफ जाकर प्रदर्शन भी किया।

 

घोष के इस प्रोजेक्ट में साथ देने वाली रित्वीजा चक्रवर्ती का कहना है कि ' मुझे यह मुखौटा पहनकर सुरक्षित होने का एहसास तो नहीं होता लेकिन भीड़ में इस मुखौटे को पहन कर जाना मेरे अंदर हिम्मत जरूर लाता है। लोग मुझे आश्चर्य भरी निगाहों से देखते हैं, जिससे ये महसूस होता है कि मैं सबसे अगल हूं। 
 

गाय को माता कहने वाले खुद अपनी मां की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए घोष ने अपने प्रोजेक्ट के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि अगर हम गाय की सुरक्षा कर सकते हैं तो महिलाओं की क्यों नहीं। 
In it, the phrase
ये बात कई जगहों से सामने आ रही है कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा से ज्यादा गायों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। यहां तक कि फ्रांस की एक पत्रिका 'Causette' में गाय और महिला पर बनाया गया एक कार्टून भी काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल घोष ने सचमुच एक अनोखा और नया कदम उठाया है जो काफी सराहनीय है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree