Home Panchayat Yoga Guru Haider Shamshad Is Called Pakistan S Baba Ramdev Here Is Full Story

'ओउम्' तोड़ निकाल 23 वर्षों से पूरे पाकिस्तान को यह शख्स करवा रहा योग!

Updated Wed, 21 Jun 2017 09:21 PM IST
विज्ञापन
Yoga guru Haider Shamshad is called pakistan's baba ramdev, here is full story
विज्ञापन

विस्तार

बिना 'ओउम्' के जाप के योग हो नहीं सकता इसलिए यह बात कई मुस्लिमों को योग के पथ पर बढ़ने से रोक देती है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 'बाबा रामदेव' ने इसका भी सरल औ सहज उपाय निकाल लिया है और बड़े मजे से पूरे मुल्क में 50 से ज्यादा योगा क्लब चला रहे हैं। 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे योगी शमशाद हैदर को ही पाकिस्तानी बाबा रामदेव कहा जाता है। योगी हैदर ओउम् की जगह 'अल्लाह हू...' का जाप करते हैं और योग सिखाते हैं। 

बहुत कम लोग योगी हैदर के बारे में जानते हैं, इसलिए हम आपको बता रहे हैं उनका पूरा बैक ग्राउंड कैसे उन्होंने पाकिस्तान में योग की अलख जगाई!

 

योगी हैदर 'योगा पाकिस्तान' और 'वे ऑफ नेचर' नाम की संस्थाएं चलाते हैं और 1994 से योग सिखा रहे हैं। पाकिस्तान में उनके शिष्यों की संख्या हजारों में है, अकेले इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और लाहौर में करीब 10 हजार लोग उनसे योग सीखते हैं। पाकिस्तानी नेता भी योगी हैदर से योग की तालीम लेते हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सबसे लंबे अर्से तक मुख्यमंत्रा रहे सैयद काइम अली शाह और पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व राज्पाल के गुलाम मुस्तफा खार जैसे दिग्गज नेताओं ने उनसे योग सीखा। योगी हैदर मुफ्त लोगों के बीच निशुल्क योग शिविर भी लगाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी हैदर बता चुके हैं कि उनका सपना भारत के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा राम देव जैसा बनने का है और पूरे पाकिस्तान को योग सिखाना चाहते हैं।

योगी हैदर अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी, पंजाबी, अरबी और नेपाली भाषाओं में दक्ष हैं। हैदर कहते हैं कि योग का हिंदु या किसी धर्म से लेना देना नहीं है, यह एक विज्ञान है और मानवता की भलाई में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। योग दिमागी संतुलन के साथ-साथ अनुशासन में रहना सिखाता है जिसकी शिक्षा इस्लाम और दूसरे धर्म भी देते हैं। पाकिस्तान भर में फैले योगी हैदर के 100 योग शिक्षक लोगों को योग से जोड़ रहे हैं और उन्हें स्वस्थ रहने की तरीका बता रहे हैं। 

 

योगी हैदर भले ही योग को हिंदुओं की विरासत न मानें लेकिन यह बात वह भी स्वीकारते हैं कि योग की की शिक्षा भारत से ही आरंभ हुई थी। 

वह अपना रोल मॉडल एस.एन गोअनका को बताते हैं। गोएनका विपासना प्राणायम सिखाने वाले वर्मा में जन्मे स्वामी बताए जाते हैं। योगी हैदर के मुताबिक जब वह भारत की यात्रा पर आए तो गोएनका से मिलकर उनकी जिंदगी बदल गई। हैदर गोएनका को अपना हीरो भी कहते हैं। गोएनका ने उन्हें प्राणायाम सिखाया और उसके बाद से ही हैदर पाकिस्तान में योग सिखाने लगे।

दूसरे योग दिवस यानी पिछले वर्ष योगी हैदर ने पाकिस्तान में करीब 20 हजार लोगों के साथ योग किया था, लेकिन उनके इस कार्यक्रम को मीडिया में सुर्खियां नहीं मिल पाई थीं। 

इस बार पाकिस्तान में योग मनाया गया लेकिन छोटे पैमाने पर। योगी हैदर और उनके योगा क्लबों में रूटी योग के रूप में ही योग दिवस मना। पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में भी योग दिवस मनाया गया। 

 

योगी हैदर की द हिंदू को फोन पर बताया कि रमजान का महीना होने की वजह से लोग ईद की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन ईद के बाद बड़े पैमाने पर योग को लेकर एक बड़ा समारोह करने का प्लान तैयार है और उसमें करीब 1000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

योगी हैदर के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार की तरफ से भी योग को लेकर कभी कोई अड़ंगेबाजी नहीं हुई। कुछ कट्टपंथियों ने जरूर उनके खिलाफ अभियान चलाया था और उनका योगा क्लब से ताल्लुक रखने वाले एक सेंटर को तकरीबन जला ही दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम धर्म गुरू भी उनसे योग की क्लास लेते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree