Home Photo Gallery Bollywood Popular Longest Running Tv Show Cid Show Is Going Off Air After 21 Years

सीरियल सीआईडी होगा बंद, 21 साल बाद भी एसीपी को नहीं मिला प्रमोशन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 24 Oct 2018 08:57 PM IST
विज्ञापन
popular longest running tv show cid show is going off air after 21 years
- फोटो : MouthShut.com
विज्ञापन

विस्तार

सोनी चैनल पर आने वाला बेहद मशहूर सीरियल सीआईडी बंद होने जा रहा है। खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़-सी भी आ गई है। फैंस ने ट्विटर पर शो के कुछ ऐसे डायलॉग्स निकालकर मीम्स बनाए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
 

 

आपको बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के बयान के मुताबिक, सीआईडी अपने 20 साल पूरे करने जा रहा है, इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। अभी तक बहुत शानदार सफर रहा है। अब सीआईडी 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है। इसका आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को दिखाया जाएगा।



 

टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी में अब न ही एसीपी प्रद्युम्न 'कुछ तो गड़बड़ है' कह पाएंगे, न दया दरवाजा तोड़ पाएंगे और न ही दर्शकों को अभिजित और डॉ. सारिका की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल पाएगी। करीब 21 साल से दर्शकों का पसंदीदा बना यह शो अब जल्द ही बंद होने जा रहा है। सीआईडी का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को टीवी पर दिखा था, आखिरी एपिसोड आने वाली 27 अक्टूबर, 2018 को आएगा।



 

बता दें कि सीआईडी का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 को ऑन एयर हुआ था, 14 अक्टूबर 2018 तक इसके 1544 एपिसोड आ चुके थे। शो के कई डायलॉग्स फैंस के बीच बेहद मशहूर है। जैसे- 'दरवाजा तोड़ दो दया' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया'। इसके पांच किरदार एसीपी (असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, सीनियर इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक और डॉ सालुंखे काफी प्रसिद्ध रहे हैं।



 

सोनी टीवी चैनल के बयान में कहा गया है कि शो नए सीजन के साथ लौटेगा और इसमें नई रहस्यमय कहानियां होंगी ताकि दर्शक पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें। सीआईडी की गिनती भारत के सबसे पसंदीदा टीवी शो में होती है। 1998 में सीआईडी को प्रोड्यूसर बीपी सिंह ने शुरू किया था, तभी से लोग इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। सीआईडी इतना पॉपुलर है कि इसके एपिसोड कई दूसरी भाषाओं में भी प्रसारित किए जाते हैं। 



 

बता दें 7 नवंबर 2004 को सीआईडी ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। करीब 111 मिनट (1 घंटा 51 मिनट) तक सीआईडी की टीम ने लगातार शूटिंग की थी। अगस्त में भी सीआईडी शो बंद रहा था, करीब एक महीने तक सीआईडी के एपिसोड ऑफ एयर रहे थे। 7 जुलाई, 2006 से पूरे इंडिया में एक टैलेंट हंट शुरू किया गया। इसकी मदद से सीआईडी अपनी टीम के लिए नए ऑफिसर की तलाश कर रही थी। इसे ‘ऑपरेशन तलाश’ नाम दिया गया। 1 सितंबर, 2006 को इस हंट से एक एक्टर चुना गया। इस एक्टर का नाम था विवेक वी. मशरू, इन्हें शो में सब-इंस्पेक्टर विवेका का रोल दिया गया।



 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree