Home Photo Gallery Fun Man Climbed High Tension Power Pole Due To His Wife

पत्नी मायके क्या चली गई पति ने कर दी ऐसी हरकत, 3 घंटे तक देखता रहा पूरा गांव

फीचर टीम, अमर उजाला Updated Sat, 22 Sep 2018 06:00 PM IST
विज्ञापन
d
d
विज्ञापन

विस्तार

अब भैया इसे क्या कहें..? प्रगाड़ प्रेम की मिसाल या फिर सिरफिरी हरकत..?दरअसल, हुआ यूं कि पत्नी के वियोग में एक बेचारा पति हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया। ठीक वैसे ही जैसे शोले फिल्म में वीरू (धर्मेंद्र) बसंती(हेमा मालिनी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था। फिल्म में वीरू को तो बसंती मिल गई थी मगर असल जिंदगी पर आधारित इस घटना में बेचारे पति को कुछ ऐसा मिला जिसका उसे जरा भी अंदाजा न था। 
जी हां, असल जिंदगी की इस घटना में बेचारे पति को कुछ हांसिल न हो सका। उल्टा उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पति ने ऐसा क्यों किया ये जानना भी बड़ा दिलचस्प है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पति से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई तो पति ने हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ बिधूना और एसडीएम पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक अफसरों को छकाने के बाद वह नीचे उतरा। 

 
उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो वह बोला- 'मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए।' शख्स ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी तीन माह पहले पुत्र को लेकर मायके चली गई थी। शुक्रवार की सुबह ककराह थाना तिर्वा जनपद कन्नौज निवासी सुरेंद्र राजपूत पुत्र मोहन लाल ने यह हरकत की। सुरेंद्र बेला थाना क्षेत्र के गांव चिरौली के मजरा नया पुरवा से कानपुर-बल्लभगढ़ जाने वाली हाईटेंशन लाइन के पोल नंबर 0181 पर चढ़ गया। 

 
जब लोगों का ध्यान उस पर पड़ा तो हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। थानाध्यक्ष विष्णु गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र को समझाने बुझाने की कोशिश की गई लेकिन उसने एक न सुनी। आननफानन में बल्लभगढ़ से शट डाउन कराया गया। करीब तीन घंटे तक छकाने के बाद सुरेंद्र नीचे उतरा। उसने बताया कि उसके मां-पिता की मौत हो चुकी है। ससुराल गांव प्यारीपुरवा में है।

 
पत्नी रजनी तीन माह पहले पुत्र को लेकर घर छोड़कर चली गई। अब वह एकदम अकेला महसूस कर रहा है। उसने पत्नी को मनाने की कोशिश की लेकिन अब वह उसके साथ रहने से इनकार कर रही है। सुरेंद्र शराब का लती है। वह शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ रोजाना मार-पीट करता था जिस वजह से वह उसे छोड़कर चली गई। घर वापसी की बात पर वह आत्महत्या के इरादे से बिजली के पोल पर चढ़ा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree