Most Funny Chutkule in Hindi: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि हंसी हमारे लिए किसी दवा से कम नहीं है। हंसने-मुस्कुराने से हम मानसिक तनाव से बच रहते हैं। अगर हम नियमित रूप से हंसते हैं और प्रसन्न रहते हैं, तो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तरोताजा महसूस करते हैं। हमें हमेशा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए। जोक्स और चुटकुले हंसाने में हमारी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए-नए जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसने का सिलसिला...
संता का फोन लगातार बज रहा था...
बंता- क्या हुआ आज तेरे पास बहुत फोन आ रहे हैं...
अरे कुछ नहीं बस मैंने तो इतना लिखा था की टीवी की आवाज कम करने वाले रिमोट यहां मिलते हैं, लेकिन गलती से बीवी लिख गया...
बस तब से दीन-दुखियों के फोन की लाइन लग गई है...
मुझे भी चाहिए, मुझे भी चाहिए रिमोट...
बाप- तुम्हें स्कूल में क्या पढ़ाते हैं...चलो कबीर का कोई अच्छा सा दोहा सुनाओ...
संता- कबीर साला बावरा, दोहा दियो बनाये...खुद तो सालो खिसक गयो, मन्ने को दियो फसाये...
बस फिर क्या था चप्पल टूटने तक कुटाई हुई...
एक दिन भगवान ने एक आदमी की याद्दाश्त डीलीट कर दी और उससे पूछा...
बताओ तुम्हें अब कुछ याद है...?
आदमी ने तपाक से अपनी पत्नी का नाम बता दिया...
भगवान हंसते हुए...सारी मैमोरी डिलीट कर दी वायरस फिर भी रह गया...
मजाक तक...
पप्पू टीचर के दिए गणित के सवाल से परेशान था...तभी उसने टीचर से पूछा...
पप्पू- सर जी अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, OK जबकि आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो आप ये बातइए कि उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी?
बस तब से पप्पू मजे में है और सर जवाब की खोज में भटक रहे हैं
चिंटू- गुरु जी तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं...?
गुरु जी- तंबाकू के अंग्रेजी में tobacco कहते हैं...लेकिन तुम ये क्यों पूछ रहे हो
चिंटू- मान लिजिए सर मैं कभी पढ़ने विदेश गया तो तंबाकू खरीदने या किसी से मांगने में कोई परेशानी न हो, इसलिए पता तो होना ही चाहिए...
गुरु जी गुस्से से लाल...
दे थप्पड़.....दे थप्प्ड़....दे थप्पड़
आगे पढ़ें
जोक्स और चुटकुले हंसाने में हमारी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए-नए जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।