जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
--------------------------------------
दो दोस्तों की धमाकेदार बातचीत...
.
पहला दोस्त - भाई, मेरे मरने के बाद उसे बोल देना कि
मैं उसे बहुत प्यार करता हूं...!
.
दूसरा दोस्त - लेकिन तुम तो सिंगल हो भाई...!
.
पहला दोस्त - हां... किसी भी लड़की को बोल देना यार,
आत्मा को शांति मिल जाएगी...!
पत्नी - शराब लेने मत जाओ, क्या तुमको
अपने परिवार से प्यार नहीं...?
.
.
.
पति - पगली देश पुकार रहा है,
देश की अर्थव्यवस्था का सवाल है...!
टीचर - लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर है...?
.
संता - लॉकअप में अंदर ले जाकर कुटाई होती है,
लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कुटाई होती है...!
.
और
.
दोनों में समानता ये है कि
कुटाई एक ही कंपनी के आदमी करते हैं...!
एक कड़वा सत्य...
.
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है...
.
तो
.
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है...!
.
मगर जब कही घूमने जाना हो, तो
एक हफ्ते तक सामान पैक नहीं होता है...!
पुलिस वाला - तुम्हारे सभी कागजात ठीक हैं,
लेकिन चालान बनता है 2000 रुपये का...!
.
पप्पू - पर चालान किसी चीज का...?
.
पुलिस वाला - तुमने सारे कागजात संभाल कर
पॉलिथीन में रखे हुए हैं और पॉलिथीन बैन है...!
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।