Home Photo Gallery Lifestyle Parsi Priest Warning To People Using Mobile Phones In Temple

अब मंदिर में नहीं बजेगा फोन 'टुनु-टुनु', पुजारी ने ढूंढ निकाली ऐसी तरकीब

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 09 Sep 2018 05:25 PM IST
विज्ञापन
mobile
mobile
विज्ञापन

विस्तार

सुबह से लेकर शाम तक आपके सबसे करीब कौन रहता है..? खाने की टेबल हो या बिस्तर आपका मोबाइल फोन आपका कभी साथ नहीं छोड़ता या यूं कह लीजिए कि आप उसका साथ नहीं छोड़ते। जी हां, डिजिटल युग की यह देन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत जो बन चुका है। इंसान को अपने फ्री स्पेस में भी मोबाइल की जरूरत है। और तो और कई लोग टॉयलेट में भी मोबाइल फोन लेकर घुसते हैं। अब भैया यही मोबाइल फोन लोग मंदिर में लेकर चले जाते हैं। 

ये बात पुजारियों को हज्म नहीं होती। शायद इसीलिए वे मोबाइल फोन को मंदिर से दूर रखना चाहते हैं। लेकिन यहा पंडित अपनी पंडिताई दिखाए बिना कहां मानते हैं। इनको तो वही आदत लगी है न... सीधी-सीधी बात को भी घुमा-फिराकर कहना। तो यहां भी पुजारी जी कुछ ऐसा ही करते हैं। 
वे कहते हैं कि भगवान के मंदिर में मोबाइल टुनु-टुनु करेगा तो भक्ति और साधना में ध्यान कहां से लगेगा..? ये बात कई पुजारी कहते-कहते मर गए लेकिन भक्तजनों ने अपनी आदत नहीं बदली। उल्टा अब तो मोबाइल का चस्का इतना हो गया है कि मंदिर में जाकर भगवान की प्रतिमाओं के सामने नाचते हुए वीडियो बनवाने लगे हैं।

अभी हाल ही में एक छोटे पर्दे की एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया था तो बुरा बवाल भी मचा था। लेकिन इस पुजारी ने लोगों की इस आदत को ऐसा तोड़ू आइडिया ढूंढ निकाला है कि जानकर आपको भी हैरानी होगी। तरोनीश ईरानी नामक इस शख्स ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि जब आप फायर टेंपल में एंट्री करते हैं तो हो सकता है कि आपको भगवान की तरफ से कॉल आए। 

 
यह भी हो सकता है कि वह आपको मोबाइल फोन पर कॉल करें इसलिए अपना फोन बंद कर दें। अगर आप भगवान से बात करना चाहते हैं तो मंदिर में एंट्री करें, कोई शांत जगह ढूंढे और उनसे बात करें और अगर आप उन्हें देखना चाहते हैं तो ड्राइविंग करते हुए एक मैसेज कर दें। भाई साहब पारसी पुजारी है और उन्होंने फायर टेंपल में घूमने जाने के दौरान लोगों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल से रोकने के लिए यह दिलचस्प तरीका तलाशा है।

फिलहाल, पुजारी जी की जमकर तारीफ की जा रही है। लोगों को उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि सिर्फ एक दिन में इस ट्वीट को 1400 से अधिक लाइक्स मिले हैं। इस ट्वीट का उद्देश्य न सिर्फ धार्मिक स्थलों पर मोबइल फोन के इस्तेमान को रोकना है बल्कि ऐसी बातें कर लोगों का ध्यान खींचना भी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree