Home Photo Gallery Lifestyle Worlds Biggest Omelette Festival Celebrate In France

कभी नहीं देखा होगा इतना बड़ा ऑमलेट, बनाने में लगते हैं 15 हजार अंडे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 13 Oct 2018 05:47 PM IST
विज्ञापन
aa
aa
विज्ञापन

विस्तार

दो चार अंडे का ऑमलेट तो बनते हुए सभी ने देखा होगा लेकिन जब बात हो 15 हजार अंडों के ऑमलेट की तो ऐसा शायद ही किसी ने अपनी आंखों से देखा हो। जी हां, इतने अंडों का ऑमलेट बनते आपने आज तक अपनी जिंदगी में नहीं देखा होगा। धरती पर एक देश ऐसा है जहां ऐसा इतना विशाल ऑमलेट तैयार किया जाता है। सबसे ताज्जुब की बात ये है कि ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि बार-बार किया जाता है। 
जी हां, फ्रांस में यह परम्परा हर साल निभाई जाती है। इसलिए ऑमलेट के दीवानों के लिए यह देश बेहद खास है। दुनिया के बड़े से बड़े शैफ भी इतना बड़ा ऑमलेट तैयार करने में अपने हाथ खड़े कर देंगे लेकिन यहां तो कई साल से ऐसा होता आ रहा है। फ्रांस में इसके लिए एक विशेष दिन भी तय कर दिया गया है। 

 
अगर आप भी अंडे खाने के शौकीन हैं तो इस उत्सव का लुत्फ उठाने एकबार जरूर इस देश जाना चाहिए। साल 1973 से आज तक फ्रांस में यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। यहां एक ही समय में एक साथ 15 हजार अंडों का ऑमलेट बनने के लिए एक बड़े से बर्तन में 15 हजार अंडों का घोल डाला जाता है और फिर उसे आग पर सेक कर उस से ऑमलेट तैयार किया जाता है। इसके बाद इसे फेस्ट में शामिल होने वाले लोगों को खाने के लिए दिया जाता है।

 
ऐसा माना जाता है कि नेपोलियन जब साउथ फ्रांस की यात्रा पर था तो वह एक रात यहां रुका था। यहीं पर उसने एक स्थानीय रसोइए का बनाया ऑमलेट खाया था। यह उसके मन को इतना भाया था कि उसने घोषणा कर दी कि शहरभर के अंडे इकट्ठे करके उनका ऑमलेट उसकी सेना के लिए बनवाया जाए। बस उसी के बाद से यह प्रथा चली आ रही है। हर साल यह उत्सव खुशी से मनाया जाने लगा। 1973 से ये इस जगह की खास परंपरा बन गई है, इसे लोग आज तक मनाते आ रहे हैं। कई पर्यटक खासतौर पर इस उत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं। लोगों के लिए ऑमलेट का स्वाद लेने से ज्यादा उसको बनते देखने में दिलचस्पी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree