इन दिनों जगह-जगह शादी की बात चल रही है, लोग बरात में नाचने और मौज-मस्ती करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वैसे भी हमारे यहां शादी-बारात में डांस करना और रुपए उड़ाना एक आम बात होती है। लोग इसके जरिए अपनी खुशी दिखाते है, लेकिन क्या हो जब शादी का यह खर्च सारी सीमाओं को पार कर जाएं।