आपने कई अजीबों-गरीब नौकरियों के बारे में सुना या पढ़ा होगा जैसे स्कूबा डाइविंग पिजा डिलीवरी मैन (जो पानी में स्कूबा डाइविंग कर पिज़ा डिलीवर करता है), डॉग फूड टेस्टर (कुत्तों के खाने की क्वालिटी को चेक करने वाला शख्स) या फिर स्नेक मिल्कर (शख्स जो दवाइयां बनाने के लिए सांपों का दूध इकट्ठा करता है) लेकिन आज हम जिस नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं,उसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा।