Home Photo Gallery Omg Banana Pasted With Tape On The Wall And Sold Worth Rs 86 Lakh

ये केला दीवार पर ऐसा चिपका, बाजार में 86 लाख रुपये में बिका!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 08 Dec 2019 10:35 AM IST
विज्ञापन
banana sold with 86 lakh
banana sold with 86 lakh - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये साल केले के लिए बहुत लकी रहा, एक ओर जहां राहुल बोस के केले की कीमत ने सारे देश में चर्चा बटोरी तो वहीं इन दिनों 85 लाख का केला सारी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस केले की कीमत जानकर आप हैरान तो हो ही गए होंगे...और हों भी क्यों ना? आमतौर पर हमारे यहां बाजारों में 40-50 रुपये में दर्जन भर केले मिल जाते हैं। 

अब आपकी खोपड़ी सवाल का घंटा तो जरूर बजा होगा कि भला एक केला 85 लाख का कैसे बिक सकता है? दरअसल हुआ यूं कि इटली के मशहूर आर्टिस्ट मौरिजियो ने एक केले को डक्ट टेप के जरिए दीवार से चिपकाया। इसके बाद क्या, वह केला इतना कीमती हो गया कि उसे 85.81 लाख रुपये में बेचा गया है।
दरअसल, यह एक आर्ट है। इस बनाना आर्ट को इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है। आर्ट मार्केट वेबसाइट अर्टनेट के मुताबिक, उनके बनाए बनाना आर्ट में तीन में से दो केले बिक चुके हैं और आखिरी केले की कीमत 1.07 करोड़ रुपये रखी गई है। 
पेरोटिन गैलरी के मुताबिक, इस बनाना आर्ट को बनाने वाले कलाकार मौरिजियो कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने के लिए कोई मूर्ति बनाने पर विचार कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया और फिर बाद में एक असली केले को दीवार पर टेप लगाकर चिपका दिया और उसे आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था। पेरोटिन गैलरी के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, इस एक केले की कीमत बताती है कि हम किस तरह का मूल्य तय करते हैं और किन वस्तुओं को महत्व देते हैं। 

इस बनाना आर्ट को 'कॉमेडियन' नाम दिया गया है। पेरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुअल पेरोटिन के मुताबिक, केला वैश्विक व्यापार का प्रतीक है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल मजाक के तौर पर भी किया जाता है। बता दें कि मौरिजियो कैटेलन इससे पहले 18 कैरेट सोने का एक टॉयलेट भी बना चुके हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree