Home Photo Gallery Omg Best Example Of Courage See The Video Of This Courageous Frog

Snake Frog Video: मेंढक की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं लोग, सांप को ऐसे दी मात, वीडियो वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 03 Apr 2022 02:45 PM IST
विज्ञापन
frog
frog - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

किसी ने क्या खूब कहा है, 'हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।' इस बात का सटीक उदाहरण देता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो एक मेंढक और सांप का है। सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक है, अक्सर इससे दूर रहने की नसीहत दी जाती है। सांप को देख कर बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में इस वीडियो में मेंढक की हिम्मत को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सांप मेंढकों को जिंदा ही निगल जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में मेंढक सांप के मुंह से बाहर निकल आया है, जिसे देखकर सभी लोग उसके हिम्मत और हौसले की सराहना कर रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काले खतरनाक सांप ने मेंढक के पैर को जोर से पकड़ा हुआ है। ऐसे में भी मेंढक खुद को सांप से छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। मौत के इतने करीब होकर भी मेंढक हार नहीं मानता है।

खतरनाक सांप कर रहा था मेंढक का शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले सांप ने गेट पर चढ़े एक मेंढक का पैर पकड़ लिया है। सांप उसे जिंदा निगलने की फिराक में है। वहीं मेंढक अपनी पूरी ताकत के साथ खुद को सांप के चंगुल से बचाने की कोशिश कर रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि सांप ने मेंढक के पैर को किस तरह पकड़ा हुआ है।

वहां से भाग निकला मेंढक
हिम्मत न हारते हुए काफी कोशिश के बाद आखिर में मेंढक अपना पैर सांप के मुंह से छुड़ाने में कामयाब हो जाता है। इसके बाद वो तुरंत कूदते-फांदते वहां से भागने लगता है।

इसके बाद भी सांप उसका पीछा नहीं छोड़ता मेंढक का पीछा करने के लिए सांप भी तुरंत भागने लगता है। आप भी देखें वीडियो-
 

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कभी हार नहीं माननी चाहिए। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree