बीते बुधवार को कुछ इसी तरह का नजारा कोलकाता में भी देखने को मिला। ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोग उस वक्त हैरान रह गए जब आसमान से अचानक 2000, 500 और 100 रुपये के नोट गिरने लगे। बस फिर क्या था लोगों ने अपनी खाली जेब में बरसते रूपयों को समेटना शुरू कर दिया।