बेटी की शादी में मां का अहम रोल होता है। शादी में आने वाले रिश्तेदार और मेहमान सभी की नजर या तो लड़की पर होती है या उसकी मां पर, हर मां अपनी बेटी के लिए कुछ खास तरह का ड्रेस बनवाती है। ताकी उसकी बेटी बला की खूबसूरत लगे लेकिन, यहां तो कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे। एक मां ने अपनी बेटी के शादी के लिए ऐसा ड्रेस बनवाया जिसे देखकर शादी में आए मेहमान और रिश्तेदारों के होश उड़ गए।दुल्हन की इस खास ड्रेस के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड िक्लक करें।