Home Photo Gallery Omg Iaf Chopper Drops Polling Personnel In Chattisgarh Instead Of Jharkhand

मतदान कर्मियों को चॉपर की सवारी पड़ी मंहगी,झारखंड के बजाय पहुंच गए दूसरे प्रदेश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 30 Nov 2019 12:42 PM IST
विज्ञापन
helicopter
helicopter - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जाना था जापान, पहुंच गए चीन ये जुमला मतदान अधिकारियों की एक टीम के उपर एकदम सटीक बैठती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय वायुसेना के एक चॉपर ने गलती से मतदान अधिकारियों की एक टीम को झारखंड की जगह छत्तीसगढ़ उतार दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी अधिकारियों की ड्यूटी पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव में लगी थी। इन आठ मतदान कर्मियों ने लातेहार स्थित जिला मुख्यालय से महुआडांड़ में चटकपुर जाने के लिए हेलीपैड से उड़ान भरी थी, लेकिन उन्होंने खुद को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रताप्पुर भैंसामुंडा क्षेत्र में पाया।
लातेहार जिला प्रशासन ने 18 सदस्यों की नौ टीम को मनिका विधानसभा क्षेत्र के चटकपुर जिले के लिए रवाना कर दिया है। यह उन 13 विधानसभा सीटों में से एक है जहां 30 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान कर्मियों में क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों के लिए नौ पीठासीन अधिकारी और नौ प्रथम मतदान अधिकारी शामिल थे। मनिका विधानसभा क्षेत्र में 321 पोलिंग स्टेशन हैं।
गलत लैंडिंग के बारे में पता चलने पर मतदान कर्मियों ने लातेहार के डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी जीशान कमर को सूचित किया। जिन्होंने अपने छत्तीसगढ़ के समकक्ष दीपक सोनी को इसकी जानकारी दी। जल्द ही छत्तीसगढ़ की एक टीम लैंडिंग साइट पर पहुंची और पोलिंग पार्टी के 18 सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की गई। इसके बाद वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर को लातेहार से मतदान कर्मियों को लाने के लिए भेजा गया जिसने उन्हें उनके मूल गंतव्य तक पहुंचाया।
लातेहार के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 'चॉपर रास्ता भटक गया और मतदान कर्मियों को छत्तीसगढ़ के पास उतार दिया। पायलट ने गलत स्थान का विवरण ले लिया था। वह सभी सुरक्षित हैं और उन्हें चटकपुर वापस लाया जा चुका है।' एक मतदान कर्मी रईस एहमद ने कहा, 'भारतीय वायुसेना के चॉपर के पायलट ने हमें एक क्षेत्र में यह कहते हुए उतरने के लिए कहा कि इंजन ने कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। हमने उसकी बात मानी और उतर गए। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते वह हमें छोड़कर चला गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree